विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

TikTok Viral Video: विशाल-मधुरिमा के रिश्ते पर आरती की भाभी का रिएक्शन, बोलीं- 'शादी होगी और 7 दिन बाद...'

Bigg Boss 13 खूब सुर्खियां बटौर रहा है. बिग-बॉस में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के बीच झड़का टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक है. उनके रिलेशनशिप पर अब आरती सिंह (Aarti) की भाभी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का रिएक्शन आया है.

TikTok Viral Video: विशाल-मधुरिमा के रिश्ते पर आरती की भाभी का रिएक्शन, बोलीं- 'शादी होगी और 7 दिन बाद...'
Bigg Boss 13: विशाल-मधुरिमा के रिश्ते पर आरती की भाभी का रिएक्शन.

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 13) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बिग-बॉस (Bigg Boss) में विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) और मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के बीच झड़क ट्रेंडिंग टॉपिक है. दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि उनको एक-दूसरे से दूर रखने के लिए जेल में रखना पड़ा. दोनों के बीच रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उनके रिलेशनशिप पर अब आरती सिंह (Aarti Singh) की भाभी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का रिएक्शन आया है. उन्होंने बताया कि दोनों कहीं से भी कपल नहीं लगते हैं. उनका रिएक्शन टिकटॉक पर वायरल हो रहा है.

Bigg Boss 13: मधुरिमा की पिटाई के बाद चल नहीं पा रहे विशाल, शो चाहते हैं छोड़ना लेकिन यह है मजबूरी

कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) से विशाल और मधुरिमा (Vishal-Madhurima) पर सवाल पूछा जाता है. जिस पर वो कहती हैं- ''वो कपल हैं? ये वो कपल है जिसकी शादी के 7 दिन बाद या तो तलाक होगा या फिर दोनों एक दूसरे को मार डालेंगे. दोनों में से एक तो मर ही जाएगा.'' कश्मीरा का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Bigg Boss 13: पिटाई के बाद ठीक से चल नहीं पा रहे विशाल, बिग बॉस ने दोनों को शो से किया अलग, दी यह सजा

इसके अलावा उनसे पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बारे में पूछा जाता है. इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे ये कपल बिलकुल पसंद नहीं है.'' इस वीडियो को सीमा नाम के टिकटॉक क्रिएटर ने शेयर किया है, जिसके अब तक 46 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.

Bigg Boss 13: मधुरिमा ने विशाल को पतीले से पीटने से पहले चप्पलों से की थी पिटाई, देखें Video

देखें Video:

@seemaadvith

bigboss house#kashmera #aartisingh #bigboss13 #paraschabra #mahirasharma #unlockvivov17 #danceawesome #chupachupsplit #tik_tok #tiktok_india #fyp

♬ original sound - seemaadvith

बता दें, विशाल और मधुरिमा के बीच रिलेशनशिप था, लेकिन काफी झगड़े होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली थी. अब बिग बॉस में दोनों साथ हैं और उनके बीच खूब लड़ाई हो रही है. दोनों शो में एक-दूसरे पर पानी डाल रहे हैं. मधुरिमा ने तो आदित्य को तपेली से मारा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com