विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

सावधान : अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो इसे जरूर पढ़ें...

सावधान : अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो इसे जरूर पढ़ें...
मुंबई: अगर आप ऐसे किसी एटीएम से रुपये निकालने जा रहे हैं, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है तो जरा सावधान हो जाइए, क्‍योंकि हो सकता हो कि वहां स्कीमर कार्ड लगा हो, जिससे आपका सारा डाटा चोरी हो जाए और कुछ दिन बाद आपके अकाउंट से आपके रुपये गायब होने लगें। ये सिर्फ कपोल-कल्पना नही हकीकत है।
 

मुंबई पुलिस ने रोमानिया के 3 नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो बिना सिक्‍योरिटी गार्ड वाले एटीएम सेंटर में स्कीमर लगा देते थे। स्कीमर यानी एटीएम कार्ड का डाटा चोरी करने वाली मशीन, जो बिल्कुल उस स्लॉट की तरह होती है, जिसमें कार्ड डाला जाता है। कार्ड डालते ही उसका डाटा उस स्कीमर मे लगे चीप में कॉपी हो जाता है।

इसके साथ ही रोमानिया के एटीएम चोर एटीएम मशीन के उपरी हिस्से में एक स्पाई कैमरा भी कुछ इस तरह चिपका देते थे  कि पैसा निकालने वाला शख्स कौन सा बटन दबा रहा है, वो तस्वीर उसमें रिकॉर्ड हो जाती थी। फिर उसके बाद वो स्कीमर निकालकर कार्ड का क्लोन बना लेते और पासवर्ड के जरिए बड़ी ही आसानी रुपये चुरा लेते।
 

मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती के मुताबिक, विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में कैडिस फर्नांडिस नाम की महिला ने उसके रुपये एटीएम से चोरी होने की शिकायत की थी। जांच करने पर ये गोरखधंधा सामने आया। मामले मे 3 रोमानिया के नागरिकों गिरफ्तार किया गया है।

उनके पास से 28 लाख रुपये नकद, 4 आईफोन , 2 लैपटॉप और 497 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद भी किए गए हैं। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी इंग्लैंड, इटली, चिली और रोमानिया मे भी इस तरह की चोरी को अंजाम दे चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुंबई पुलिस, एटीएम, चोरी, स्‍कीमर कार्ड, स्‍कीमर, Mumbai, Mumbai Police, ATM, Thief, Skimmer, Skimming Frauds