विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2024

बेंगलुरु में जल संकट से लोग परेशान, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, बोले- फ्लश करने तक के लिए नहीं है पानी...

हाल ही में रेडिट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर देने वाली स्थिति उजागर की है. इस पोस्ट में लोग पानी से जुडी उन समस्याओं को गिनाते नज़र आ रहे हैं जिन्हें सुनकर आपके पैर हाथ भी ठंडे हो जाएंगे.

बेंगलुरु में जल संकट से लोग परेशान, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, बोले- फ्लश करने तक के लिए नहीं है पानी...
बेंगलुरु में बूंद बूंद को तरसे लोग, गंदे पानी से नहाने को मजबूर

देश का आईटी हब बेंगलुरु (Bengaluru) भीषण जल संकट (Water Crises) से जूझ रहा है. गली, मोहल्लों से लेकर रहवासियों और स्कूल, कॉलेजों तक हर जगह पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में रेडिट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर देने वाली स्थिति उजागर की है. इस पोस्ट में लोग पानी से जुडी उन समस्याओं को गिनाते नज़र आ रहे हैं जिन्हें सुनकर आपके हाथ पैर भी ठंडे पड़  जाएंगे. पानी को लेकर जिन चुनौतियों का लोग सामना कर रहे हैं वो हैरान कर देने वाली हैं. 

बूंद बूंद पानी को तरसे लोग 

कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू जल संकट के दौर से गुजर रही है. देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले शहर में लोग पानी की बूंद-बूंद को भी तरस रहे हैं.लोगों का बुरा हाल हो रहा है.  हाल ही में रेडिट में एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है जब से हम पानी की तंगी  से गुजर रहे हैं. पोस्ट में लिखा है कि दिन में तो पानी मिलता नहीं और रात में जो पानी आता है वो इतना गंदा होता है जिससे नहाया भी नहीं जा सकता.

फ्लश करने तक के लिए पानी नहीं 

 पानी को लेकर हालात इतनी बिगड़ गए हैं कि लोग के पास फ्लश करने तक के लिए पानी नहीं है. इसकी वजह से लोगों को टॉयलेट की बदबू से भी गुजरना पड़ रहा है. हालात से निपटने और पानी की क्राइसिस से बचने के लिए अब रेजिडेंट एसोसिएशन  वेट वाइब्स और डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. बेंगलुरु जैसी एक्सपेंसिव सिटी में जहां लोग अपने घर के लोन के चुनौती से जूझ रहे वहां अब रोजमर्रा की जिंदगी जीना भी मुहाल हो गया है. 

इसलिए बनी ये स्थिति 

 बिगड़ते हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बड़ी बड़ी सोसाइटी में हज़ारों रुपये मेंटेनेंस भरने वाले लोग अपने कपड़े लेकर जिम जा रहे हैं और वहीं से नहा कर ऑफिस के लिए रवाना हो रहे. ऐसी स्थिति का सामना करना अब लोगों के लिए मानसिक त्रास बनता जा रहा है. आपको बता दें कि भूजल स्तर में गिरावट और कावेरी बेसिन में सूखे के कारण बेंगलुरु को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी की वजह से टैंकर के रेट आसमान छू रहे हैं और लोगों के हाथ से निकलते जा रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: