लंदन:
कार्यालय में अगर खड़ूस सा बॉस आसपास घूमता रहे तो दिल का दौरा पड़ने का जोखिम बढ़ जाता है। दो लाख कर्मचारियों पर किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जो कर्मचारी काम के दौरान दबाव में रहते हैं उन्हें कम दबाव में रहने वाले लोगों के मुकाबले दिल का दौरा पड़ने की आशंका अधिक रहती है।
‘डेली मेल’ के मुताबिक इस अध्ययन में प्रशासनिक अधिकारियों से फैक्टरी मजदूरों को शामिल किया गया। यूनीवर्सिटी कॉलेज लंदन के अध्ययन का नेतृत्व करने वाले मिका किविमाकी ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष से यह संकेत मिलता है कि अगर व्यक्ति सदा तनाव में रहे तो उसे दिल का दौरा पड़ने की आशंका बढ़ जाती है।’
इससे पहले के एक अध्ययन में भी हालांकि इसी तरह के निष्कर्ष सामने आए थे, लेकिन कुछ बातों पर परस्पर विरोध भी था। ताजा निष्कर्ष से इस तथ्य की पुष्टि हुई कि अगर कार्यालय में आपके आसपास खड़ूस और अकड़ू सा बॉस रहे तो अपने दिल की हिफाजत के लिए उससे जरा सी दूरी बनाकर रखें और कलेजे पर हाथ रखकर अपने आप से कहते रहें 'ऑल इज वैल।’
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जो कर्मचारी काम के दौरान दबाव में रहते हैं उन्हें कम दबाव में रहने वाले लोगों के मुकाबले दिल का दौरा पड़ने की आशंका अधिक रहती है।
‘डेली मेल’ के मुताबिक इस अध्ययन में प्रशासनिक अधिकारियों से फैक्टरी मजदूरों को शामिल किया गया। यूनीवर्सिटी कॉलेज लंदन के अध्ययन का नेतृत्व करने वाले मिका किविमाकी ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष से यह संकेत मिलता है कि अगर व्यक्ति सदा तनाव में रहे तो उसे दिल का दौरा पड़ने की आशंका बढ़ जाती है।’
इससे पहले के एक अध्ययन में भी हालांकि इसी तरह के निष्कर्ष सामने आए थे, लेकिन कुछ बातों पर परस्पर विरोध भी था। ताजा निष्कर्ष से इस तथ्य की पुष्टि हुई कि अगर कार्यालय में आपके आसपास खड़ूस और अकड़ू सा बॉस रहे तो अपने दिल की हिफाजत के लिए उससे जरा सी दूरी बनाकर रखें और कलेजे पर हाथ रखकर अपने आप से कहते रहें 'ऑल इज वैल।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Boss Near Then Chance Of A Heart Atatck, आसपास बॉस रहे तो दिल का दौरा पड़ने के चान्स, Heart Attack, Workship, दिल का दौरा, कार्यालय