चीन की राजधानी बीजिंग में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. जिसे दुनिया का सबसे बड़ा माना जा रहा है.
नई दिल्ली:
ये कोई स्पेसक्राफ्ट नहीं, बल्कि एक एयरपोर्ट है. चीन की राजधानी बीजिंग में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. जिसे दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है. अक्टूबर 2019 में इसका ट्रायल शुरू होगा. बीजिंग मुनिसिपल ऑफिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट जुलाई 2019 में पूरा हो जाएगा. इसका ट्रायल तीन महीने बाद यानी अक्टूबर में होगा.
पढ़ें- शिखर धवन ने जानी सानिया मिर्जा के पति की हालत, पाकिस्तानी बोले- ''Thank U Paaji''
यह एयरपोर्ट 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है. लांगफांग हिबेई राज्य में मौजूद है. डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट के हेड वैंग यूग्यो ने कहा- डेक्सिंग जिला हवाई अड्डे के निर्माण और हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को प्राथमिकता देगा.
पढ़ें- मिसाइल हमले की खबर निकली फर्जी तो लाखों लोग टूट पड़े पॉर्न साइट पर
globaltimes की खबर के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट की तरह दिखने वाला ये एयरपोर्ट 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा. इसमें छह गलियारें होंगे. इसमें गार्डन, लैडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे. साल में इस एयरपोर्ट से दस करोड़ यात्री सफर करेंगे यही नहीं हर साल यहां से 4 मिलियन टन माल ढोया जाएगा.
पढ़ें- ड्राइविंग सीट पर जा बैठा भूखा भालू, ड्राइवर ने देखा तो उड़ गए होश, देखें वीडियो
ये एयरपोर्ट अभी के बीजिंग केपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 67 किलोमीटर दूर है. शहर को एयपोर्ट से जोड़ने के लिए हाईवे का काम भी शुरू हो चुका है. एयपोर्ट के नए डिजाइन के मुताबिक, यहां चार रन-वे होंगे. हर साल यहां 6 लाख 20 हजार फ्लाइट्स आएंगी.
पढ़ें- शिखर धवन ने जानी सानिया मिर्जा के पति की हालत, पाकिस्तानी बोले- ''Thank U Paaji''
यह एयरपोर्ट 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है. लांगफांग हिबेई राज्य में मौजूद है. डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट के हेड वैंग यूग्यो ने कहा- डेक्सिंग जिला हवाई अड्डे के निर्माण और हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को प्राथमिकता देगा.
पढ़ें- मिसाइल हमले की खबर निकली फर्जी तो लाखों लोग टूट पड़े पॉर्न साइट पर
globaltimes की खबर के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट की तरह दिखने वाला ये एयरपोर्ट 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा. इसमें छह गलियारें होंगे. इसमें गार्डन, लैडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे. साल में इस एयरपोर्ट से दस करोड़ यात्री सफर करेंगे यही नहीं हर साल यहां से 4 मिलियन टन माल ढोया जाएगा.
पढ़ें- ड्राइविंग सीट पर जा बैठा भूखा भालू, ड्राइवर ने देखा तो उड़ गए होश, देखें वीडियो
ये एयरपोर्ट अभी के बीजिंग केपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 67 किलोमीटर दूर है. शहर को एयपोर्ट से जोड़ने के लिए हाईवे का काम भी शुरू हो चुका है. एयपोर्ट के नए डिजाइन के मुताबिक, यहां चार रन-वे होंगे. हर साल यहां 6 लाख 20 हजार फ्लाइट्स आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं