विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2012

अब बरेली की पंचायत का तुगलकी फरमान, दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोका

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पंचायत ने अपने तुगलकी फरमान के तहत दलितों के मंदिर में पूजा करने पर रोक लगा दी है, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। आला अधिकारियो ने गांव में ही डेरा डाल रखा है, लेकिन उनकी लाख कोशिशो के बावजूद गांव के पंच मानने को तैयार नहीं हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के थाना विशारत गंज के सहसा गांव में पंचायत ने एक जाति विशेष के लोगों के लिए मंदिर में जाने पर रोक लगा दी है, और इस फरमान के बाद इलाके में दलित समाज के लोग काफी डरे-सहमे हुए हैं। पंचायत का फरमान है कि दलित वाल्मीकि जाति के लोग न इस मंदिर में पूजा करेंगे, न मंदिर की परिधि आसपास नजर आएंगे। पंचायत के मुताबिक इस जाति के लोगों के इस मंदिर में पूजा करने से मंदिर अपवित्र हो जाएगा।

पंचायत के इस फैसले की ख़बर जिला प्रशासन को लगते ही आला अधिकारी गांव में पहुंच गए, लेकिन फिलहाल उन्हें ऊंची जाति के लोगों को समझाने में कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है। गांव में ठाकुर जाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक है।

आला अधिकारियों ने पहुंचने के बाद पंचायत बुलाई, और दोनों समुदायों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन एकमत नहीं बन पाया। वैसे एहतियातन गांव के मंदिर में एक दरोगा और चार सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंचायत का तुगलकी फरमान, मंदिर में प्रवेश पर रोक, बरेली की पंचायत, विशारतगंज