विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2012

10,000 पाउंड में नीलाम हुई बापू के खून से सनी घास

लंदन: साल 1948 में जिस जगह महात्मा गांधी की हत्या हुई थी वहां की खून से सनी घास और मिट्टी 10,000 पाउंड में नीलाम की गई।

बापू से जुड़ी जिन चीजों को नीलाम किया गया उनमें उनका गोल चश्मा भी शामिल था। नीलामी से पहले चश्मे को जितनी कीमत मिलने का अंदाजा लगाया गया था वह इससे दोगुनी कीमत पर बेचा गया।

चश्मे की नीलामी 34,000 पाउंड में हुई जबकि बापू के चरखे को 26,000 पाउंड की कीमत मयस्सर हुई।

नीलामी घर ‘मुलॉक्स’ ने इस महीने की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि वह गांधी से जुड़ी चीजों की नीलामी करने जा रहा है। ‘मुलॉक्स’ के इस कदम का कई तबके में विरोध भी किया गया और नीलामी को रद्द करने की मांग की गई थी।

सामान खरीदने वालों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बापू के खून से सनी घास, Mahatma Gandhi, Grass
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com