नई दिल्ली:
आईटी हब बेंगलुरु रहने के लिहाज से भारत का सबसे बढ़िया शहर बनकर उभरा है। इस शहर ने जीवन-स्तर के लिहाज से नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है।
वैश्विक मानव संसाधन परामर्शक मर्सर के जीवन-स्तर के सूचकांक के मुताबिक भारतीय शहरों में बेंगलुरु 139वें नंबर पर है, जबकि नई दिल्ली 143वें और मुंबई 146वें स्थान पर है। इनके अलावा चेन्नई 150वें ओर कोलकाता 151वें स्थान पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि कोई भी भारतीय शहर वैश्विक सूची में स्थान पाने में नाकाम रहा। इस सूची में पहला स्थान वियना का रहा, जिसके बाद दूसरे नंबर पर ज्यूरिख और तीसरे नंबर पर ऑकलैंड रहा।
वैश्विक मानव संसाधन परामर्शक मर्सर के जीवन-स्तर के सूचकांक के मुताबिक भारतीय शहरों में बेंगलुरु 139वें नंबर पर है, जबकि नई दिल्ली 143वें और मुंबई 146वें स्थान पर है। इनके अलावा चेन्नई 150वें ओर कोलकाता 151वें स्थान पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि कोई भी भारतीय शहर वैश्विक सूची में स्थान पाने में नाकाम रहा। इस सूची में पहला स्थान वियना का रहा, जिसके बाद दूसरे नंबर पर ज्यूरिख और तीसरे नंबर पर ऑकलैंड रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं