सोशल मीडिया पर एक गाना विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. ये बच्चों का सॉन्ग है, जिसने इतिहास रच दिया है. सभी लोग इस वीडियो के बारे में चर्चा कर रहे हैं. बच्चे इस गाने को बहुत ही पसंद करते हैं. 13 जनवरी को YouTube के इतिहास में यह सॉन्ग 10 अरब बार देखा जाने वाला पहला वीडियो बन गया. सोशल मीडिया पर ये गाना ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो देखें
साउथ कोरियाई एजुकेशनल एंटरटेनमेंट फर्म Pinkfong द्वारा बनाए गए ‘बेबी शार्क' सॉन्ग में कोरियाई-अमेरिकी सिंगर होप सेगोइन की आवाज है. यह गाना 2016 में रिलीज किया गया था. नवंबर 2021 में इस गाने को 7.04 अरब बार देखा जा चुका था. यह उस समय ही YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था.
Today we mark history with our special milestone! ???? ‘Baby Shark Dance' became the first video in history to hit ???????? ???????????????????????????? ???????????????????? on YouTube!????????
— Pinkfong & Baby Shark (@Pinkfong) January 13, 2022
Share your Baby Shark Dance moments with us!???? #BabySharkDance #BabyShark #TheMostViewedVideo #YouTube #10billionviews pic.twitter.com/tbuCDeWdSh
इस गाने को बच्चे बेहद पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है. वैसे ईमानदारी से बताइएगा, क्या आपने पहले कभी ये गाना सुना था?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं