विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2012

आंध्र : तीन महीने की बच्ची बेचने वाला जोड़ा गिरफ्तार

अदिलाबाद: आंध्र प्रदेश के अदिलाबाद में तीन महीने की एक बच्ची को बेचने की कोशिश करने वाले एक जोड़े को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह बच्ची इसी जोड़े की पैदाइश है या फिर किसी और की कोख से उसने जन्म लिया है।

हिरासत में लिए गए जोड़े का कहना है कि वह तीन महीने की बच्ची को एक लाख रुपये में इसलिए बेचना चाह रहे थे ताकि उस पैसे से छोटा−मोटा धंधा शुरू कर सकें जिससे उनकी रोजी−रोटी चल सके वहीं आरोपी अकरम का कहना है कि महेश्वरी के साथ उसकी शादी जबरन करा दी गई जबकि वह उसे अपनी बहन की तरह मानता था। इसे लेकर वह काफी गुस्से में था और इसीलिए उसने अपनी बेटी को बेचने का फैसला किया। पुलिस इस आरोपी जोड़े के तमाम दावों की पड़ताल कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Andhra Couple, Baby For Sale, आंध्र प्रदेश, आंध्र का दंपति, बच्ची को बेचा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com