Elephant Calf Rescue Video: अपने कलेजे के टुकड़े को खतरे में देख माता-पिता किसी भी हद तक जा सकते हैं, फिर चाहे वो इंसान हों या जानवर. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें दो हाथियों को पूल में डूबते बेबी एलीफेंट को बचाते देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
In the Seoul zoo, two elephants rescued baby elephant drowned in the pool pic.twitter.com/hWS5QuwFgJ
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) February 11, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में हाथियों के बीच का प्रेम और उनके बीच की स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वीडियो की शुरुआत में एक जंगल दिखाई दे रहा है, जहां बीच में पानी का एक पूल नजर आ रहा है. इस दौरान पानी के किनारे दो हाथी और एक छोटा हाथी का बच्चा टहल रहे होते हैं, इसी बीच हाथी का बच्चा अचानक से पानी में गिर जाता है, जिसे बचाने के लिए दो हाथी पानी से लबालब भरे पूल में कूद पड़ते हैं और काफी मशक्कत के बाद बेबी एलीफेंट को पानी से बाहर निकाल लेते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Gabriele_Corno नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट के अनुसार, वीडियो सियोल पार्क का है. इस वीडियो को अब तक 568.3K मिल चुके हैं, जबकि 25.6K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक स्मार्ट कदम! ब्रावो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं