
जहां पायलट एक चिम्पांजी के बच्चे को रेस्क्यू कर के सुरक्षित जगह ले जा रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पायलट ने बचाई चिम्पांजी की जान, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो के वायरल होने की वजह चिम्पांजी की मस्ती और पायलट है.
लोगों को बेबी चिम्पांजी की मस्ती काफी पसंद आ रही है.
टोल बूथ में रुकने के लिए मारा ब्रेक लेकिन हो गया ब्रेक फेल, देखें हादसे का LIVE VIDEO
विरो नामक संस्था ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- 'इस चिंपैंजी के बच्चे के परिवार वालों की मौत हो गई थी.' विरुंगा नेशनल पार्क से इस चिम्पांजी को बचाकर पायलट ने लिरो संस्था के हवाले कर दिया है. चिम्पांजी ने हेलीकॉप्टर में जमकर मस्ती की. वीडियो में कभी वो हेलीकॉप्टर के बटन दबाता नजर आ रहा है तो कभी पायलट की गोद में बैठा हुआ है. कभी बाहर के नजारे का मजा लेते नजर आ रहा है तो कभी पायलट की गोद में सोता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको भी मजा आएगा.
मिल गया भज्जी को चौंकाने वाला नन्हा 'वसीम अकरम', चाहत है कुछ ऐसी
इस वीडियो को वायरल होने की दूसरी वजह है पायलट. लोगों ने पायलट को हॉट पायलट माना है. लोग हॉट पायलट से हैशटैग से वीडियो शेयर कर रहे हैं. पायलट का असली नाम एंथोनी कायेरी है. लोगों को पायलट की दाढ़ी काफी पसंद आ रही है. उनकी दाढ़ी के लिए लोग उन्हें कॉम्पलिमेंट दे रहे हैं.
मां और बेटे के इस स्वीट रिलेशन को देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक, सोशल साइट्स पर धमाल मचा रहा है यह विज्ञापन
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं