26 जनवरी के दिन भारत ने 70वां गणतंत्र दिवस (70th Republic Day) मनाया. इस दिन एक से बढ़कर एक झाकियां और जवानों का पराक्रम देखने को मिला. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने -30 डिग्री में जमीन से 18 हज़ार फीट ऊंची बर्फिली चट्टान पर तिरंगा लहराया. तो सूबेदार मेजर रमेश ने लीड करते हुए 9 मोटरसाइकल पर सवार 33 जवानों का शानदार पीरामीड बनाया. लेकिन सबसे खास था पहली बार आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिक का गणतंत्र परेड में हिस्सा लेना.
दिल्ली के राजपथ पर आज़ाद हिंद फौज (Azad Hind Fauj) के चारों जवानों भागमल, ललित राम, हीरा सिंह और परआंनद यादव ने जीप में सम्मान के साथ बिठाकर परेड में पहली बार हिस्सा लिया. इनकी जीप में सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के साथ-साथ आई एन ए सेनानी लिखा हुआ था. यहां देखें इनकी तस्वीरें...
Netaji Love Story: खतों से यूं रोमांटिक अंदाज़ में बयां करते थे अपना प्यार, आखिरी सांस तक निभाया साथ
बता दें, 1942 में भारत को अंग्रेज़ों से आज़ाद कराने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज (Indian National Army) का गठन किया. शुरुआत में इस फौज में उस सैनिकों को लिया गया जिन्हें जापान ने युद्धबंदी बना लिया था. लेकिन 4 जुलाई 1943 से सुभाष चंद्र बोस ने ये फौज संभाली.
VIDEO: गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना के धुर्व हेलीकॉप्टर का विक फॉरमेशन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं