
गुलाब बेचने पर एक ऑटो चालक (Auto Driver) द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद सड़क किनारे रोती हुई एक छोटी बच्ची का दिल दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर @ride_with_shikhar द्वारा शेयर की गई यह क्लिप, कोटा में फिल्माई गई है और अब तक 42 लाख से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है. क्लिप की शुरुआत एक छोटी बच्ची से होती है जो एक ऑटो के गुजरने के कुछ ही पल बाद सड़क के डिवाइडर पर बैठकर फूट-फूट कर रो रही है.
शिखर ने उसे ऑटो चलाते हुए देखा और रुककर पूछा कि क्या किसी ने उसे टक्कर मारी है. लड़की चुप रही और रोती रही, वीडियो के कैप्शन में पूरी बात लिखी थी: "एक ऑटो चालक ने एक छोटी बच्ची को थप्पड़ मार दिया क्योंकि वह उसके ऑटो के पीछे दौड़ रही थी और अंदर बैठे यात्री को गुलाब बेचने की कोशिश कर रही थी."
यह दृश्य देखकर शिखर भावुक हो गए और उन्होंने बच्ची को दिलासा देने की कोशिश की. उन्होंने पूछा कि क्या वह ठीक है और उसके लिए गुलाब खरीदने के लिए कहा. हालांकि, बच्ची ने पैसे लेने या कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, क्योंकि वह इस घटना से पूरी तरह सहमी हुई थी.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उस समय मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उसकी मदद कैसे करूं. मैंने उसे गुलाब बेचने के बदले पैसे देने की पेशकश की, लेकिन उसने मना कर दिया और रोती रही." उन्होंने आगे कहा, "मैंने उसके सिर पर हाथ रखकर उसे सांत्वना दी और उसे समझाने की कोशिश की, कि उसे इस तरह गाड़ियों के पीछे नहीं भागना चाहिए."
देखें Video:
उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद, लड़की ने कोई मदद नहीं ली. उन्होंने कहा, "वह इसलिए नहीं रोई क्योंकि उसे पैसे नहीं मिले, बल्कि इसलिए रोई क्योंकि दुनिया ने उसे निराश किया." उन्होंने लोगों से कमज़ोर हालात में पड़े लोगों के प्रति ज़्यादा सहानुभूति दिखाने की अपील की.
इस वीडियो पर ऑनलाइन कई भावनात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कई यूज़र्स ने इस स्थिति की अमानवीयता पर सवाल उठाया और जवाबदेही की मांग की. एक यूज़र ने कहा, "उसने पैसे नहीं लिए. इससे पता चलता है कि उसे कितना दुख हुआ था. गरीबी एक अभिशाप है," जबकि एक अन्य ने कहा, "ऑटो ड्राइवर ने उसे थप्पड़ क्यों मारा? शारीरिक हिंसा कभी ठीक नहीं होती."
इंटरनेट के एक हिस्से ने हस्तक्षेप करने के लिए ज़ोर दिया. एक यूज़र ने कहा, "इस बच्ची को सड़कों पर नहीं होना चाहिए. किसी एनजीओ को आगे आना चाहिए और जो भी उसे इस तरह काम करने के लिए मजबूर कर रहा है, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: पहली बार कीचड़ भरे तालाब में घुसा हाथी का बच्चा, मां के साथ ऐसे की मस्ती, Video देख लोगों को आई बचपन की याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं