विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

ऑटो ड्राइवर ने दी इंसानियत की मिसाल, Corona Patients को मुफ्त में पहुंचा रहा अस्पताल

झारखंड के रांची में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) लोगों को अपने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) से मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं.

ऑटो ड्राइवर ने दी इंसानियत की मिसाल, Corona Patients को मुफ्त में पहुंचा रहा अस्पताल
ऑटो ड्राइवर ने दी इंसानियत की मिसाल, Corona Patients को मुफ्त में पहुंचा रहा अस्पताल

देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अस्पतालों में जहां एक तरफ मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी हो रही है, वहीं, दूसरी तरफ अब कोरोना मरीजों (Corona Patients) को अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस और दूसरे साधन मिलने में भी काफी मुश्किल हो रही है. समय से एंबुलेंस न मिल पाने के कारण लोगों को इलाज में देरी हो रही है. ऐसे में कुछ लोग लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे हैं.

झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा (auto driver offers free ride to people who need to go to hospitals) करने का बेड़ा उठाया है. जो भी लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं और उन्हें अस्पताल जाना है या उन्हें अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है, ऐसे लोगों को वह अपने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) से मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं. खास बात ये है कि इमरजेंसी हालात में वह फ्री सेवा (Free Service) देते है.

ऑटो ड्राइवर रवि (Auto Driver Ravi) का कहना है, कि वह 15 अप्रैल से लोगों को ऑटो से मुफ्त में अस्पताल पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया, कि जब किसी भी ऑटो ड्राइवर ने एक जरूरतमंद महिला को रिम्स नहीं पहुंचाया, तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा, कि उनका फोन नंबर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, जिन कोरोना मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत है, और कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा वह उन्हें संपर्क कर सकते हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com