
आप कैसा महसूस करेंगे, अगर आपके घर में आपको दिखाई दे 16 फुट लंबा अजगर...? इस सवाल के लिए आपका जवाब भी बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा हमने सोचा था... जी हां, दिल का दौरा नहीं पड़ जाए, बस, इतना ही काफी है...
ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड इलाके में रहने वाली ट्रीना हिबर्ड (Trina Hibberd) के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई... दरअसल, बरसाती जंगलों के पास बसे क्वीन्सलैंड में यह भयावह जीव 19 जून को सुबह 4:30 बजे ट्रीना के घर में घुस आया, जिसे ट्रीना ने अपने ड्रॉइंग रूम से लेकर मेहमानों के लिए बनाए बेडरूम तक पसरा हुआ देखा...
इस बिन बुलाए मेहमान को देखकर ट्रीना घबरा ज़रूर गईं, लेकिन हिम्मत नहीं खोई, और तुरंत सांपों को घर से निकालने वालों को फोन कर बुलाया, और तब तक न सिर्फ उस अजगर की तस्वीरें खींचीं, बल्कि वीडियो भी बनाया...
और हां, इस वीडियो में घर के हॉल से बेडरूम तक पसरे नज़र आ रहे इस अजगर का नाम ट्रीना ने 'मोन्टी' रखा है...
ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड इलाके में रहने वाली ट्रीना हिबर्ड (Trina Hibberd) के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई... दरअसल, बरसाती जंगलों के पास बसे क्वीन्सलैंड में यह भयावह जीव 19 जून को सुबह 4:30 बजे ट्रीना के घर में घुस आया, जिसे ट्रीना ने अपने ड्रॉइंग रूम से लेकर मेहमानों के लिए बनाए बेडरूम तक पसरा हुआ देखा...
इस बिन बुलाए मेहमान को देखकर ट्रीना घबरा ज़रूर गईं, लेकिन हिम्मत नहीं खोई, और तुरंत सांपों को घर से निकालने वालों को फोन कर बुलाया, और तब तक न सिर्फ उस अजगर की तस्वीरें खींचीं, बल्कि वीडियो भी बनाया...
और हां, इस वीडियो में घर के हॉल से बेडरूम तक पसरे नज़र आ रहे इस अजगर का नाम ट्रीना ने 'मोन्टी' रखा है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
घर में घुसा अजगर, 16 फुट का अजगर, ऑस्ट्रेलिया में अजगर, क्वीन्सलैंड में अजगर, ट्रीना हिबर्ड, Python In Home, 16-feet Python, Australia Python, Queensland Python, Trina Hibberd