विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2021

महिला को घर के अंदर दिखीं इतनी सारी मकड़ियां, फिर हुआ कुछ ऐसा - कमजोर दिल वाले न देखें यह Video

दर्जनों विशाल मकड़ियों को एक दृश्य में एक कमरे की छत और दीवारों के आसपास रेंगते (Spiders Crawling Around The Roof And Walls Of A Room) हुए दिखाया गया है. सोशल मडिया पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

महिला को घर के अंदर दिखीं इतनी सारी मकड़ियां, फिर हुआ कुछ ऐसा - कमजोर दिल वाले न देखें यह Video
महिला को घर के अंदर दिखीं इतनी सारी मकड़ियां, फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Video

यह केवल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो सकता है. वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो (Viral Video) ऑनलाइन वायरल होने वाले दर्जनों विशाल मकड़ियों को एक दृश्य में एक कमरे की छत और दीवारों के आसपास रेंगते (Spiders Crawling Around The Roof And Walls Of A Room) हुए दिखाया गया है, जो एक हॉरर फिल्म के सीन की तरह लग रहा है. खौफनाक मकड़ियों की तस्वीरें बुधवार को ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता द्वारा साझा की गईं जो मकड़ियों को खोजने वाली महिला का दोस्त होने का दावा करती हैं. 

ट्विटर यूजर @PrinPeta के अनुसार, मकड़ी के संक्रमण की खोज उसके दोस्त ने की थी जब वह सिडनी में अपनी बेटी के कमरे में गई थी. उन्होंने पिक्स साझा करते हुए लिखा, 'सिडनी में मेरे एक दोस्त Gaaaahhhhhhhh अपनी बेटी के कमरे में चले गए और यह पाया.'

एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें वो घर में ही रख सकती है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बुरे सपने की तरह है.'

दीवारों पर रेंगते हुए दर्जनों विशाल मकड़ियों की दृष्टि कुछ लोगों के लिए इतनी भयावह थी, उन्होंने सोचा कि तस्वीर को फोटोशॉप करके पब्लिश किया गया है. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे एक चूहे की महक आ रही है. चूहा एक फोटोशॉप है.'

जवाब में, मकड़ियों का एक वीडियो छत और दीवारों पर रेंगते हुए साझा किया और लिखा: "तो, हर कोई कह रहा है कि यह फोटोशॉप्ड है, यहां उसका वास्तविक वीडियो है.''

उचित चेतावनी: कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें...

कल पोस्ट किए जाने के बाद से इस क्लिप को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लगभग 10,000 बार देखा गया है. टिप्पणी अनुभाग में, कई लोगों ने मकड़ियों को हंट्समैन स्पाइडर के रूप में पहचाना. "बड़े, लंबे पैर वाली मकड़ियों" हैं जो डरावनी दिखती हैं लेकिन मनुष्यों के लिए कम जोखिम पैदा करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com