Australia Vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Aus Vs NZ) के खिलाफ तीसरा टेस्ट (Aus Vs NZ 3rd Test) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम कर चुका है. इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करना चाहता है. 12 साल बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राहुल द्रविड (Rahul Dravid) स्टाइल का गेम दिखाई दिया. इसी ग्राउंड पर राहुल द्रविड ने 40वीं गेंद पर पहला रन लिया था, जिसके लिए उनको फैन्स ने खड़े होकर सम्मान दिया था. इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 39वीं गेंद पर पहला रन लिया. जिसके लिए फैन्स खड़े होकर उनको बधाई देने लगे. सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
गर्लफ्रेंड के साथ वादियों में शायराना हुए Rishabh Pant, बोले- 'जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो...'
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जल्दी दो विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया काफी प्रेशर में आ गया था. मार्कस (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) क्रीज पर थे. स्टीव स्मिथ को न्यूजीलैंड गेंदबाज वेगनर (Neil Wagner) पिछले दो टेस्ट में चार बार आउट कर चुके थे. इस बार उन्होंने बहुत धैर्य से खेला और 38 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया.
फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया दिल्ली का कुख्यात जेब कतरा 'Tiger', न्यू ईयर पर चुराए थे लाखों के मोबाइल
Smith vs Wagner
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2020
The fascinating battle continues! #AUSvNZ pic.twitter.com/SShdtohnCE
जैसे ही उन्होंने 39वीं गेंद पर दौड़ लगाई तो वेगनर हंस पड़े और उनकी पीठ पर हाथ रखकर उनको बधाई दी. फैन्स भी खड़े होकर उनको बधाई देने लगे. जिस पर उन्होंने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन लिया.
देखें Video:
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स के आउट होने के बाद मार्कस और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
स्टीव स्मिथ ने 182 गेंद पर 63 रन बनाए. ग्रांडहोम ने उनको आउट किया. मार्कस अभी तक 130 रन बना चुके हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 283 रन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं