विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

इस वजह से 74 साल की उम्र में भी मुंबई के एक स्टेशन पर रुमाल बेचते हैं ये बुजुर्ग, कहानी सबके लिए बनी प्रेरणा

"बेचना एक कला है. आपको यह जानने की जरूरत है कि वह व्यक्ति उसके कहे बिना क्या चाहता है और उसे ठीक वैसा ही दें. मैंने वर्षों से ऐसा करना सीखा है. एक व्यक्ति को देखता हूं और मुझे पता है कि वो क्या पसंद करेगा."

इस वजह से 74 साल की उम्र में भी मुंबई के एक स्टेशन पर रुमाल बेचते हैं ये बुजुर्ग, कहानी सबके लिए बनी प्रेरणा
इस वजह से 74 साल की उम्र में भी मुंबई के एक स्टेशन पर रुमाल बेचते हैं ये बुजुर्ग

अगर आप किसी भी वजह से निराश महसूस कर रहे हैं, तो हमारे पास आपकी निराशा खत्म करने के लिए एक सही कहानी है. यह एक 74 वर्षीय बुजुर्ग के बारे में है, जो काम करना बंद नहीं कर सकते. हसन अली नाम के यह बुजुर्ग एक दशक से अधिक समय पहले रिटायर हो गए थे. लेकिन काम करने का उनका जज्बा अभी भी ज़िंदा है. हसन अब मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर रूमाल बेचते हैं.

हसन की प्रेरक कहानी ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे (Humans of Bombay) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. उनसे बात करते हुए हसन ने बताया कि वह एक जूते की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है और बेचने की कला जानता है. उन्होंने कहा, "बेचना एक कला है. आपको यह जानने की जरूरत है कि वह व्यक्ति उसके कहे बिना क्या चाहता है और उसे ठीक वैसा ही दें. मैंने वर्षों से ऐसा करना सीखा है. एक व्यक्ति को देखता हूं और मुझे पता है कि वो क्या पसंद करेगा. और वही है जो मैं आज भी करता हूं."

हसन पिछले 17 सालों से रूमाल बेच रहे हैं. इसके अलावा, उनका परिवार हमेशा उन्हें आराम करने और सेवानिवृत्ति का आनंद लेने के लिए कहता है. "जहां तक ​​मेरे परिवार की बात है, मेरी एक प्यारी पत्नी है, एक बेटा, एक बहू और एक पोती है. वे एकदम सही हैं. वे सभी मुझे आराम करने के लिए कहते हैं! मेरा बेटा कहता है, 'कितना काम' करोगे, अब्बा?' लेकिन मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि मैं सक्रिय रहना चाहता हूं और बिस्तर पर नहीं पड़ना चाहता हूं."

देखें Video:

74 वर्षीय बुजुर्ग के ग्राहक उन्हें प्यार से काका बुलाते हैं. "हर दिन मैं अपने घर से बस पकड़कर इन रूमालों को बेचने के लिए यहां आता हूं. इतने सालों में मैंने कितने स्थायी ग्राहक बनाए हैं! वे सभी मुझे प्यार से काका कहते हैं. और मुझे भी अपने सभी ग्राहकों के लिए समान प्यार है."

उनकी कहानी ने सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया, जो वायरल वीडियो को देखने के बाद बहुत प्रेरित महसूस कर रहे थे.

एक यूजर ने लिखा, "काश मैं इन लोगों के साथ बैठ पाता और जान पाता कि दूसरी तरफ जिंदगी कैसी है. बहुत कुछ सीखने को है और इतनी गहराई है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इस शख्स ने अभी मेरी आत्मा को एक किक-स्टार्ट दिया है. ज्ञान के सच्चे शब्द." हसन ने कहा, "ये चीजें जो मुझे हर दिन सक्रिय रखती हैं. वे मुझे हर सुबह उठाती है और काम करवाती हैं."

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com