![पृथ्वी से सबसे दूरी पर स्थित आकाशगंगा का पता चला पृथ्वी से सबसे दूरी पर स्थित आकाशगंगा का पता चला](https://i.ndtvimg.com/i/2015-04/universe_650x400_61428234146.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन:
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 11.1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित आकाशगंगा के एक समूह का पता लगाया है. आकाशगंगा का यह समूह अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है.
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला और अन्य दूरदर्शी की मदद से आकाशगंगा के इस समूह का पता लगाया गया है.
अनुसंधान की अगुवाई करने वाले फ्रेंच वैकल्पिक ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग (सीईए) के ताओ वांग ने कहा, यह आकाशगंगा केवल दूरी के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है वरन इसमें हो रही प्रगति भी उल्लेखनीय, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. आकाशगंगा के इस समूह को सीएल जे1001 प्लस 0220 नाम दिया गया है, जो पृथ्वी से 11.1 अरब प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है.
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन के अनुसार इस आकाशगंगा का गठन 70 करोड़ वर्ष पूर्व हुआ था. सीएल जे1001 के कोर में 11 बड़ी आकाशगंगा हैं. इस अध्ययन का विकास एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला और अन्य दूरदर्शी की मदद से आकाशगंगा के इस समूह का पता लगाया गया है.
अनुसंधान की अगुवाई करने वाले फ्रेंच वैकल्पिक ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग (सीईए) के ताओ वांग ने कहा, यह आकाशगंगा केवल दूरी के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है वरन इसमें हो रही प्रगति भी उल्लेखनीय, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. आकाशगंगा के इस समूह को सीएल जे1001 प्लस 0220 नाम दिया गया है, जो पृथ्वी से 11.1 अरब प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है.
अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन के अनुसार इस आकाशगंगा का गठन 70 करोड़ वर्ष पूर्व हुआ था. सीएल जे1001 के कोर में 11 बड़ी आकाशगंगा हैं. इस अध्ययन का विकास एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में हुआ है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)