यह ख़बर 03 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मुख्यमंत्री रहते शीला दीक्षित के घर में लगे थे 31 एसी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

शीला दीक्षित जब मुख्यमंत्री थीं तो उनके आधिकारिक आवास में 31 एसी और 25 हीटर लगे थे।

सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत आवेदन के आधिकारिक जवाब में कहा गया है कि 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित शीला के आवास पर कम से कम 31 एयर कंडीशनर, 15 डेजर्ट कूलर, 25 हीटर, 16 एयर प्यूरीफायर, 12 गीजर और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लगे थे।

यह घर अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आवंटित कर दिया गया है।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की आवश्यकताओं के अनुरूप बंगले में वैद्युत नवीनीकरण पर 16 लाख 81 हजार रुपये खर्च हुए थे।

राज्यपाल के रूप में शीला के केरल राजभवन जाने के बाद इस घर से हटाए गए उपकरणों और वस्तुओं को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जरूरत के अनुरूप आंशिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार शेष एयर कंडीशनरों और वस्तुओं को जब भी जरूरत पड़ेगी, इस्तेमाल किया जाएगा।

तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने पिछले साल चुनाव में हार के बाद 1920 में बने और साढ़े तीन एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले बंगले को खाली कर दिया था।

इस बंगले को खाली करने के बाद वह फिरोजशाह रोड पर 2,000 वर्ग फुट के तीन शयनकक्ष वाले फ्लैट में चली गई थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनके द्वारा खाली किए गए बंगले के सभी तलों का हाल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए नवीनीकरण किया गया था जिस पर 35 लाख रुपये खर्च हुए थे।