विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

दिल्ली की ठंड को लेकर युवक ने केजरीवाल को दिलाई मफ्लर की याद तो मुख्यमंत्री ने कुछ यूं दिया जवाब...

ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में पूछा था कि इस बार मफ्लर नहीं आया बाहर अभी तक? ठंड भी बहुत है...जनता पूछ रही है सर.

दिल्ली की ठंड को लेकर युवक ने केजरीवाल को दिलाई मफ्लर की याद तो मुख्यमंत्री ने कुछ यूं दिया जवाब...
अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया ठंड में बचकर रहने की सलाह
नई दिल्ली:

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से ठंड का सितम जारी है. बीते दस दिनों में राजधानी में ठंड ने कई साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ठंड का सितम ऐसे ही जारी रहेगा. ठंड को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों से अपना ख्याल रखने की अपील की है. खास बात यह है कि सीएम केजरीवाल ने यह अपील एक ट्वीट के जवाब में की है. जिसमें उनसे एक ट्विटर यूजर ने दिल्ली के ठंड को देखते हुए उनके मफ्लर को लेकर सवाल पूछा था. यूजर ने अपने ट्वीट में पूछा था कि इस बार मफ्लर नहीं आया बाहर अभी तक? ठंड भी बहुत है...जनता पूछ रही है सर. इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मफ्लर बहुत पहले निकल चुका है. आप लोगों ने ध्यान नहं दिया. ठंड बहुत ज्यादा है. सब लोग अपना ख्याल रखें. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल और उनके मफ्लर को लेकर पहले भी बाते होती रही हैं. कई बार तो लोगों ने मजाक करते हुए यहां तक भी कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल ने अपना मफ्लर निकाल लिया तो सबको समझ लेना चाहिए कि ठंड आ गई है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी भीषण ठंड का सितम जारी रहा. सुबह का तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1997 के बाद से अब तक दिसंबर के महीने में सबसे लंबी अवधि वाले और बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए गए हैं.मौसम विज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दिल्ली में 1997 के बाद से दिसंबर महीने में अब तक का सबसे लंबा और बेहद ठंडा दिन दर्ज किया गया है."

उत्तर भारत को ठंड से अभी राहत नहीं, कुछ और दिन छाया रहेगा कोहरा, जानें- अपने राज्य के मौसम का हाल

इससे पहले दिल्ली ने दिसंबर 1997 में भीषण ठंड वाले 17 दिन देखे थे, इस बार लगातार भीषण ठंड का यह 10वां दिन है. आईएमडी ने आगे कहा कि इससे पहले, दिसंबर 2014 में, दिल्ली में लगातार आठ दिनों तक भीषण ठंड जारी रही थी.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बुधवार को ठंड बनी रहेगी और बाद में दिन में और ज्यादा ठंड बढ़ने से स्थिति और बिगड़ेगी.

कश्मीर समेत समूचा उत्तर भारत जबरदस्त सर्दी की चपेट में, जानें अपने शहर का हाल

आईएमडी ने कहा कि बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आईएमडी ने कहा कि बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

उत्तर भारत में शीतलहर : चंडीगढ़ का तापमान शिमला से नीचे, दिल्ली में पारा और गिरा

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पड़ोसी नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी कड़ाके की शीतलहर की चपेट में हैं.मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर तक शीत लहर जारी रहेगी. साथ ही रात और सुबह के समय घना कोहरा रहेगा.राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत दर्ज की गई. केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369 पर दर्ज किया गया.

VIDEO: पहाड़ों में भारी बर्फभारी से ठिठुरन बढ़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
दिल्ली की ठंड को लेकर युवक ने केजरीवाल को दिलाई मफ्लर की याद तो मुख्यमंत्री ने कुछ यूं दिया जवाब...
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com