
अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने मेट्रो ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान जाएंगे।
केजरीवाल ने कौशांबी में आज एक जनता दरबार के बाद कहा, मैं शपथ ग्रहण समारोह में मेट्रो से रामलीला मैदान पहुंचूंगा। सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ही नहीं, बल्कि 'आप' विधायक भी मेट्रो से ही शपथग्रहण समारोह स्थल पहुंचेंगे।
जनता दरबार के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, इससे पता चलता है कि ऊपर से लेकर नीचे तक व्यवस्था चरमरा चुकी है और इसे सुधारे जाने की जरूरत है। इसीलिए लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास आ रहे हैं। उन्होंने कहा, यह एक दुखद स्थिति है, लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। हमें कठिन परिश्रम करना होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत समस्याएं स्थानीय हैं और इनका समाधान नियमित तौर पर मुहल्ला सभाओं के जरिये किया जा सकता है।
केजरीवाल ने कहा, तब लोग अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के पास आएंगे, न कि अपनी समस्याएं लेकर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं