प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) ने बुधवार को भारतीय सेना (Indian Army) की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया. पीएम ने जम्मू-कश्मीर और एलओसी में तैनात चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के जवानों की वीरता और पेशेवर रवैये की तारीफ की. पीएम ने ये ट्वीट जवानों द्वारा एक गर्भवती महिला के प्रति किए गए व्यवहार को लेकर किया. दरअसल, जवानों ने भारी बर्फबारी के बीच गर्भवती महिला को कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया था.
#HumsaayaHainHum ????????
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 14, 2020
During heavy snowfall, an expecting mother Mrs Shamima, required emergency hospitalisation. For 4 hours over 100 Army persons & 30 civilians walked with her on stretcher through heavy snow. Baby born in hospital, both mother & child doing fine. #VRWithU4U pic.twitter.com/BpDcXRvuUH
चिनार कॉर्प्स के ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा, "हमारी सेना अपनी वीरता और पेशेवर रवैये के लिए जानी जाती है. यही नही भारतीय सेना का सम्मान सैनिकों में छिपी मानवता की भावना के लिए किया जाता है." पीएम ने आगे लिखा, "जब कहीं भी सेना की मदद की जरूरत रहती है, सेना ने हर मुमकिन कोशिश की है." प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि उन्हें सेना पर गर्व है. पीएम ने लिखा, "मैं शमीमा (महिला) और उनके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."
Our Army is known for its valour and professionalism. It is also respected for its humanitarian spirit. Whenever people have needed help, our Army has risen to the occasion and done everything possible!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2020
Proud of our Army.
I pray for the good health of Shamima and her child. https://t.co/Lvetnbe7fQ
इससे पहले चिनार कॉर्प्स ने अपने ट्वीट में जवानों द्वारा की गई इस मदद की जानकारी दी थी. ट्वीट में लिखा गया, "भारी बर्फबारी के बीच शमीमा (गर्भवती महिला) को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया जाना था. लगभग 4 घंटे बर्फ में चलकर सेना के 100 जवानों और 30 नागरिकों ने मिलकर महिला को अस्पताल पहुंचाया." इसके बाद लिखा गया ,"अस्पताल में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं."
अब इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जवानों की वीरता और मदद की जमकर तारीफ की जा रही है.
"Gerana mat dheere dheere chalna"
— NinjaWarrior (@NinjaWa49656320) January 14, 2020
Truly speechless. Deep respect & admiration to the kind bravehearts ????????
Blessed are mother & child
Happy Indian Army Day
— Hasi Johari???????? (@warriorhasi_iaf) January 15, 2020
Let us celebrate with pride the service rendered to the nation By Our Fearless and Selfless Warriors.????????#ArmyDay pic.twitter.com/i1f3VlGgyR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं