विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

पैसा-पैसा करती है लोकपाल से क्यों डरती है

नई दिल्ली: अन्ना के समर्थक तिहाड़ के बाहर न सिर्फ देशभक्ति के गाने गा रहे हैं बल्कि वहां मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए नए-नए नारे भी बना रहे हैं। वहां लोगों के तरह-तरह के नारों में जीवन के अलग-अलग पहलुओं की झलक दिखाई दे रही है। वहां सबसे ज्यादा अन्ना की जय जयकार हो रही है और सरकार की थू-थू। लोग भ्रष्टचार के विरोध में नारे लगा रहे हैं और अन्ना के समर्थन में गीत गा रहे हैं। तिहाड़ के आसपास जमी भीड़ का सबसे पसंदीदा नारा है एक दो तीन चार बंद करो ये भ्रष्टाचार। वहीं लोगों का एक जत्था सरकार के लिए कह रहा है पैसा-पैसा करती है लोकपाल से क्यों डरती है। वहां मौजूद लोग अन्ना तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, देश का नेता कैसा हो अन्ना हजारे जैसा हो और गली-गली में जाना है भ्रष्टाचार मिटाना है नारे लगा रहे हैं। जोरदार नारेबाजी कर रहे धर्मेन्द्र ने बताया कि वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय इस प्रदर्शन को दे रहे हैं। वह नए-नए नारे बना रहे हैं और इससे लोगों में जोश भरने का काम कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अन्ना हजारे, नारे, विरोध, Anna Hazare, Slogans