विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2012

पत्नी के अपमान से नाराज पति ने सात को आग लगाई

बालाघाट (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश में बालाघाट जिला मुख्यालय से लगे देवतोला में गुरुवार को अपनी पत्नी के कथित रूप से अपमान से नाराज एक व्यक्ति ने पांच बच्चों एवं दो महिलाओं को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार देवतोला निवासी टेकचंद की महाराष्ट्र गई हुई बारात बुधवार को ही देवतौला लौटी थी।

बारात लगने के दौरान दूल्हे की बुआ को जीप में बिठाने के बाद किसी कारणवश नीचे उतार दिया गया था तथा इस घटना को लेकर दूल्हे के फूफा रामेश्वर सोनी अपनी पत्नी के अपमान को लेकर नाराज हो गया।

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार सुबह जब घर में नाश्ता चल रहा था, तभी रामेश्वर सोनी शराब पीकर वहां पहुंचा और वहां बैठे लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर जलती हुई मशाल उन पर फेंक दी, जिससे दो महिलाएं सुगंधा एवं कुंताबाई एवं पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Immolation, Man Sets Children On Fire, पति ने लगाई आग, अपमान का बदला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com