
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी ने गुस्से में बाइक चालक का पीछा किया. लेकिन बाइक चालक बच निकला. जरा सी चूक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों तरफ लोग गाड़ी लेकर खड़े हुए हैं. फॉरेस्ट ऑफिसर ने हाथी को निकलने के लिए रास्ता रुकवाया था. ऐसे में सभी हाथी के निकलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन एक शख्स बाइक लेकर सड़क से गुजरने लगा. तभी हाथी दौड़ता हुआ अटैक करने के लिए आ गया. लेकिन चालक ने गाड़ी को तेज दौड़ा लिया. हाथी अगर पहले दौड़ लगा देता तो चालक भी कुछ नहीं कर पाता.
प्रवीण कासवान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आप जानते हैं कि वन्यजीव प्रबंधन का सबसे कठिन हिस्सा क्या है. इंसानों को संभालना. कर्मचारियों द्वारा सड़क की आवाजाही रोकने के बाद भी इस व्यक्ति ने इसे पार करने का फैसला लिया, जबकि अन्य लोग इंतजार कर रहे थे. कुछ सेकंड की वजह से वो बच निकला. ऐसा कभी न करें.''
गेंडे को देख उछलने लगी बकरी, फिर बड़े से जानवर ने किया ऐसा... देखें Viral Video
देखें Video:
You know what is most difficult part of #wildlife management. Managing the #humans. Even after blocking the road by staff this person decided to cross it while others were waiting. Just missed by fraction of a second from becoming a memory. Don't do this ever. pic.twitter.com/CbL0e3gCDj
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 7, 2020
इस वीडियो को उन्होंने 7 फरवरी को शेयर किया था. 1 घंटे के अंदर ही इस वीडियो के 2 हजार से ज्याद व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और 121 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं