आपने अक्सर सुना होगा, किसी ने किसी का पासवर्ड चुरा लिया, और ठगी कर ली... दुनियाभर में हैकर्स किसी के भी सिर्फ पासवर्ड की चोरी कर उसे रातोंरात सड़क पर लाने के लिए तैयार बैठे रहते हैं... सो, इसी तरह की ठगी से बचाने के लिए पासवर्ड प्रोटेक्शन और डेटा सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली सॉफ्टवेयर फर्म 'स्प्लैशडेटा' (SplashData) ने वर्ष 2013 के 25 सबसे घटिया पासवर्ड की सूची जारी की है, और इस साल पहली बार इस सूची में 'पासवर्ड' (password) शीर्ष पर नहीं है... वर्ष 2013 में दुनिया का सबसे घटिया पासवर्ड रहा, '123456', जो पिछले दो साल से लगातार दूसरे नंबर पर था...
पिछले सालभर में हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी ब्रीच के कई मामले सामने आए, जिनमें एडोबे (Adobe) के यूज़र एकाउंट डिटेल लीक होने का मामला शामिल रहा... ऐसी वारदात से साफ है कि बड़ी संख्या में इंटरनेट यूज़र याद रखने में आसान, लेकिन काफी असुरक्षित पासवर्ड चुन लेते हैं... 'स्प्लैशडेटा' की यह सूची ऐसे लाखों-करोड़ों पासवर्ड को खंगाले जाने के बाद तैयार की गई है, जो वर्ष 2013 के दौरान लीक हुए और ऑनलाइन पोस्ट कर दिए गए...
25 सबसे घटिया पासवर्ड की सूची में कई पासवर्ड सिर्फ चार अक्षर (या कैरेक्टर) के हैं, या उनमें सिर्फ अंक अथवा अक्षर इस्तेमाल किए गए हैं... कुछ ने सिर्फ उन्हीं वेबसाइटों के नाम को पासवर्ड बना दिया है, जिन्हें वे इस्तेमाल करते हैं... अंग्रेज़ी कीबोर्ड की अक्षरों की पहली पंक्ति और कीबोर्ड की पहचान बताने वाले अक्षरसमूह 'क्वेर्टी' (qwerty) को सूची में चौथा स्थान मिला है, जबकि 'आईलवयू' (iloveyou) नौवें नंबर पर है...
'स्प्लैशडेटा' के मुताबिक, सबसे घटिया पासवर्ड की यह वार्षिक सूची जारी करना पासवर्ड प्रोटेक्शन की दिशा में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है... पासवर्ड मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बेचने वाली फर्म 'स्प्लैशडेटा' के अनुसार, किसी अच्छे पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है, जो वेबसाइटों पर स्वतः ही लॉगिन कर सके, ताकि यूज़र मजबूत से मजबूत पासवर्ड बना सकें, और उन्हें याद भी रखने की ज़रूरत न पड़े... 'स्प्लैशडेटा' द्वारा दी गई अन्य महत्वपूर्ण टिप्स में नंबरों अथवा अक्षरों के विकल्पों (उदाहरण के लिए 'p4s$w0rd') के इस्तेमाल से बचना और एक ही यूज़रनेम और पासवर्ड के एक से ज़्यादा वेबसाइट या सर्विसेज़ के लिए इस्तेमाल करने से बचना शामिल है...
कंपनी के मुताबिक, अक्षरों तथा अंकों को संयोजन से बने लम्बे पासवर्ड का इस्तेमाल अधिक सुरक्षित होता है, और यदि संभव हो तो लम्बे वाक्य भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिनमें कई शब्द हों, और बीच में खाली स्थान भी हो...
वैसे, वर्ष 2013 के सबसे घटिया 25 पासवर्ड इस प्रकार हैं...
- 123456
- password
- 12345678
- qwerty
- abc123
- 123456789
- 111111
- 1234567
- iloveyou
- adobe123
- 123123
- admin
- 1234567890
- letmein
- photoshop
- 1234
- monkey
- shadow
- sunshine
- 12345
- password1
- princess
- azerty
- trustno1
- 000000
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं