
बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मंगलवार को भारत बनाम बांग्लादेश मैच (India vs Bangladesh) के दौरान एक बुजुर्ग महिला फैन के उत्साह को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप टिकट देने की बात कही है. आपको बता दें कि 87 साल की महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel) स्टैंड से टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रही थीं. उन्होंने तिरंगे वाला स्कार्फ पहना था और उनके हाथ मे बाजा भी था. चारुलता का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को इस तरह भाया कि वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. उनकी तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं, जिन्होंने आनंद महिंद्रा का ध्यान भी अपनी ओर खींचा. महिंद्रा इस कदर इम्प्रेस हुए कि उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह टीवी में मैच सिर्फ उनके लिए देखेंगे.
यह भी पढ़ें: जानिए आखिर कौन हैं 'मिस्ट्री दादी'? विराट भी मिलने पहुंच गए फिर ट्विटर पर लिखी ये बात
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, "मेरी परंपरा के मुताबिक मैं मैच नहीं देखने वाला था. लेकिन अब मैं सिर्फ इस महिला को देखने के लिए मैच देखूंगा. वह किसी मैच विजेता की तरह दिख रही हैं."
कुछ घंटों बाद जब भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया तब आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने फिर से उस महिला की तारीफ की और कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के फ्री टिकट मिलने चाहिए.
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा को भा गया ये देसी जुगाड़, बोतल से बंद होता है दरवाजा, Viral हुआ वीडियो
Ok, watched the last over & it had all the drama I needed. The best victories are those that make you bite your nails at 1st & then make it look easy in the end. Shabash, India & make sure this match-winning lady is present at the semifinals & finals...give her a free ticket! https://t.co/Smp0MrqCIA
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019
इस ट्वीट पर जब एक यूजर ने पूछा कि क्या महिंद्रा इस महिला के लिए टिकट स्पॉन्सर कर सकते हैं? फिर क्या था वह खुशी-खुशी मान गए.
Find out who she is & I promise I will reimburse her ticket costs for the rest of the India matches! https://t.co/dvRHLwtX2b
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019
आनंद महिंद्रा के इस प्रस्ताव की ट्विटर यूजर्स ने जमकर सराहना की. वैसे आपको बता दें कि सिर्फ महिंद्रा ही चारुलता के कायल नहीं हुए हैं. जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उनसे बात करने के लिए स्टैंड पर पहुंच गए. विराट ने महिला से बातचीत की तस्वीरें ट्विटर पर भी साझा कीं.
Also would like to thank all our fans for all the love & support & especially Charulata Patel ji. She's 87 and probably one of the most passionate & dedicated fans I've ever seen. Age is just a number, passion takes you leaps & bounds. With her blessings, on to the next one. pic.twitter.com/XHII8zw1F2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2019
एएनआई से बातचीत करते हुए चारुलता ने कहा कि वह पिछले कई दशकों से मैच देख रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 1983 में जब भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था तब वो वहां मौजूद थीं. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा. मैं हमेशा टीम को आशीर्वाद देती हूं. जब 1983 में कपिल पाजी ने वर्ल्ड कप जीता था मैं तब भी वहां थी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं