विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2018

Amazon पर मिल रहे हैं सबसे सस्ते SmartPhones, मिल सकती हैं और भी सस्ती Deals

Amazon Great Indian Festival Sale शुरू हो चुकी है. अमेजन ने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी है.

Amazon पर मिल रहे हैं सबसे सस्ते SmartPhones, मिल सकती हैं और भी सस्ती Deals
Amazon Great Indian Festival Sale शुरू हो चुकी है.
Amazon Great Indian Festival Sale शुरू हो चुकी है. स्मार्टफोन्स पर अमेजन ने भारी डिस्काउंट किया है और एक्साइटिंग डील्स दे रहा है. flipkart की भी सेल रही है. flipkart big billion Days में भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन ने स्मार्टफोन्स पर  डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी है. Samsung ने अपने सभी फोन्स पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया है. यही नहीं अगर आप State Bank Of India से शॉपिंग करते हैं 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में आप और सस्ता पा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं अमेजन में स्मार्टफोन्स कितने सस्ते मिल रहे हैं...

Amazon Great Indian Festival Sale शुरू, ये हैं सबसे सस्ती डील
 
xiaomi redmi y2

10 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट
जिनका बजट सिर्फ 10 हजार तक है उनको अमेजन 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है. 10 हजार के अंदर के फोन जैसे Moto C Plus, Samsung On5 Pro और Redmi Y2 फोन में काफी डिस्काउंट मिल रहा है. Moto C Plus की कीमत 7,999 है लेकिन अभी इसकी कीमत 6,866 रुपये हो गई है. वहीं 10 हजार के अंदर सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग On5 Pro सबसे बेस्ट है. इसकी कीमत 7,990 है जो अभी 5,990 में मिल रही है. वहीं Redmi Y2 की कीमत 9,999 है अभी इसकी कीमत 8,999 है. 

Amazon Great Indian Festival सेल शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स
 
a6og1p2

15 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स पर 29 प्रतिशत डिस्काउंट
जिनका बजट 15 हजार से कम है उनके लिए अमेजन ने 29 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया है. Honor 7X, Redmi 6 Pro, RealMe 1 की कीमत कम हो गई है. Honor 7X की कीमत 13,999 है अभी यह फोन 9990 रुपये में मिल रहा है. Redmi 6 Pro की कीमत 11,999 है वो अब 10,999 में मिल रहा है. RealMe 1 की कीमत 14,990 है लेकिन अमेजन सेल में इसकी कीमत 12,990 रुपये हो गई है. 



20 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स पर 41 प्रतिशत डिस्काउंट
हर कोई चाहता है कि 20 हजार रुपये में उसको फीचर फोन मिल जाए. उस फोन में वो सभी हो जो महंगे फोन में होता है. 20 हजार के अंदर वाले स्मार्टफोन पर अमेजन 41 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है. अमेजन ने Moto G5s Plus, Lenovo K8 Note और Mi A2 पर भारी डिस्काउंट दिया है. Moto G5s Plus की कीमत वैसे तो 16,999 है लेकिन ये फोन सेल के दौरान 9,999 में मिल रहा है. यानी जिनका बजट 10 हजार है वो भी इस फीचर फोन को ले सकता है. Lenovo K8 Note की कीमत 14,999 है वो अभी 9,199 रुपये में मिल रहा है. Mi A2 की कीमत 17,499 है लेकिन फिलहाल ये 14,999 में मिल रहा है. 
 
nu2p5ns4

30 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स पर 12 प्रतिशत डिस्काउंट
30 हजार के अंदर के स्मार्टफोन्स पर अमेजन 12 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है. Honor Play, Vivo V11 Pro और Oppo F9 Pro की कीमत भी कम की गई है. ये स्मार्टफोन्स हाल ही में लॉन्च हुए हैं. Honor Play की कीमत 21,999 है जो अब 18,999 में मिल रहा है. Vivo V11 Pro की कीमत 28,990 है वो अब 25,990 में मिल रहा है. Oppo F9 Pro 25,990 का है ये फोन सेल में 23,990 में मिल रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com