विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2020

कुर्ता-पाजामा में दिखे अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस, मकर संक्रांति पर बच्चों संग उड़ाई पतंग, देखें Video

बेजोस राजधानी दिल्ली में छोटे और मझोले कारोबार पर आयोजित दो दिवसीय शिखर वार्ता में शिरकत करने आए हुए हैं.

कुर्ता-पाजामा में दिखे अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस, मकर संक्रांति पर बच्चों संग उड़ाई पतंग, देखें Video
अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस ने बच्चों संग उड़ाई पतंग.
नई दिल्ली:

अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भारत आए हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मकर संक्रांति के मौके पर बच्चों संग पतंग उड़ाई. बेजोस राजधानी दिल्ली में छोटे और मझोले कारोबार पर आयोजित दो दिवसीय शिखर वार्ता में शिरकत करने आए हुए हैं. उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. अपने पोस्ट में बेजोस ने लिखा, "कोई भी दिन शुभ होता है जब आपको पतंग उड़ाने का मौका मिलता है. शुक्रिया भारत."  बेजोस के पोस्ट में देखा जा सकता है कि उन्होंने कुर्ता पहना हुआ है और बच्चों संग पतंग उड़ा रहे हैं.

उन्होंने बच्चों संग बचपन के पतंग उड़ाने के किस्से भी साझे किए. खास बात ये है कि आज मकर संक्रांति है और इस दिन पतंग उड़ाना त्योहार से ही जुड़ा अहम हिस्सा है. बेजोस मंगलवार को भारत पहुंचे थे. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की. इस मौके पर बेजोस के साथ अमेजन इंडिया प्रमुख अमित अग्रवाल भी थे. 

अमेजन CEO जेफ बेजोस ने भारत आते ही महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- जिन्होंने वास्तव में दुनिया को बदल दी, उन्हें...

इसका एक वीडियो जेफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया. इस वीडियो के साथ जेफ बेजोस ने लिखा, "बस अभी-अभी भारत में लैंड किया और जिन्होंने वास्तव में दुनिया को बदल दी उन्हें श्रद्धांजलि दी, उनके स्मारक पर एक अच्छी दोपहर बिताई.'' अपने ट्वीट में अमेजन के सीईओ ने महात्मा गांधी का एक विचार भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''जी भर के जीयें. इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है- महात्मा गांधी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com