
फिनलैंड की रहने वाली अमांडा अहोला ने पूरे शरीर में काफी सर्जरी कराईं जिसके कारण वो मरते-मरते बची हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्लास्टिक सर्जरी बन रही 21 साल की लड़की की मौत की वजह
फिनलैंड की अमांडा अहोला दिखना चाहती हैं बार्बी डॉल की तरह
अमांडा अब तक सर्जरी में 19 हजार यूरो खर्च कर चुकी हैं
पढ़ें- Good News! अब टूटने के बाद अपने आप ठीक हो जाएगी मोबाइल स्क्रीन
सर्जरी के लिए खर्च किए 19,000 यूरो
प्लास्टिक सर्जरी के लिए अब तक अमांडा 19 हजार यूरो (करीब 15 लाख रुपये) खर्च कर चुकी हैं. 15 हजार यूरो खर्च कर वो ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी हैं. नाक और होठों के लिए वो 4 हजार यूरो खर्च कर चुकी हैं.
VIRAL VIDEO: एयरपोर्ट स्टाफ ने पैसेंजर्स को खास अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, सुपरबॉस भी रह गए हैरान
कर चुकी हैं हॉस्पिटल में सफाई का काम
वो अपने परिवार से अलग रहती हैं और वित्तीय सहायता नहीं मिल पाती. ऐसे में वो तरह-तरह की जॉब करती रहती हैं. उन्होंने कहा- ''मैं अस्पताल में क्लीनिंग का काम भी कर चुकी हूं. जहां मेकअप लगाना मना है. जो काफी गलती है. मुझे लोगों के काफी ताने सुनने पड़ते हैं. लोग मेरे बड़े बालों का मजाक उड़ाते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि मैं हद से ज्यादा मेकअप करती हूं.''
Tiger Zinda Hai में सलमान बचाते हैं नर्सों की जान, जानिए क्या है असली कहानी

मरते-मरते बची थीं अमांडा
अमांडा अब तक 3 ब्रेस्ट सर्जरी करा चुकी हैं. वे कहती है- ''मेरी तीसरी सर्जरी मुझे काफी महंगी पड़ गई थी, इस कारण मेरे दिमाग में सूजन आ गई थी. जैसे-तैसे इलाज कराकर मेरी जान बची. मेरी मां भी नहीं जानती थी कि मेरे साथ क्या हो गया था.''
माता-पिता और बॉयफ्रेंड को नहीं है पसंद
उनके इस सर्जरी एडिक्शन को उनके माता पिता और बॉयफ्रेंड बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. लेकिन उनकी मर्जी के आगे कुछ नहीं चल सकी. उन्होंने तो ये भी कह दिया कि ''मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बार्बी डॉल दिखने के लिए मैं और सर्जरी कराती रहूंगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं