चण्डीगढ़:
हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी ने चुनाव आयोग के सामने नेताओं को एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने और कुछ हद तक चरित्र हनन करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
भट्टी और उनके नॉन सेन्स क्लब के साथियों ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में नेताओं को यह अनुमति दिए जाने के लिए गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने अपनी मांग रखी।
अपनी मांग को सही ठहराते हुए भट्टी ने कहा, "इन चीजों की अनुमति दी जानी चाहिए। यह मतदाताओं को राय बनाने में मदद करेगा कि प्रत्याशियों में कौन कम भ्रष्ट है और कौन अधिक।" उन्होंने कहा, "कई बार जब दोनों प्रतिद्वंदी बराबर भ्रष्ट होते हैं, तो मतदाता के लिए चुनाव करना खासा मुश्किल हो जाता है। जब प्रत्याशी एक दूसरे के मुद्दों को खोजेंगे तो यह जनता का मनोरंजन करेगा और वह अधिक रुचि से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।" उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बेजान चुनावों में रंग भर जाएगा।
भट्टी की राय में सिर्फ चुनाव के दिनों में ही प्रत्याशियों की गुप्त बातें जनता के सामने आ सकती हैं, जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए भी पता लगाना मुश्किल होता है।
भट्टी और उनके नॉन सेन्स क्लब के साथियों ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में नेताओं को यह अनुमति दिए जाने के लिए गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने अपनी मांग रखी।
अपनी मांग को सही ठहराते हुए भट्टी ने कहा, "इन चीजों की अनुमति दी जानी चाहिए। यह मतदाताओं को राय बनाने में मदद करेगा कि प्रत्याशियों में कौन कम भ्रष्ट है और कौन अधिक।" उन्होंने कहा, "कई बार जब दोनों प्रतिद्वंदी बराबर भ्रष्ट होते हैं, तो मतदाता के लिए चुनाव करना खासा मुश्किल हो जाता है। जब प्रत्याशी एक दूसरे के मुद्दों को खोजेंगे तो यह जनता का मनोरंजन करेगा और वह अधिक रुचि से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।" उन्होंने बताया कि ऐसा करने से बेजान चुनावों में रंग भर जाएगा।
भट्टी की राय में सिर्फ चुनाव के दिनों में ही प्रत्याशियों की गुप्त बातें जनता के सामने आ सकती हैं, जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के लिए भी पता लगाना मुश्किल होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं