इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा बटोर रही 'चंद्रमा पर एलियन की छाया वाली तस्वीर' एलियन की नहीं, बल्कि असल में कैमरे की फिल्म पर कोई धब्बा या निशान या आंख की पुतली हो सकती है। नासा ने यह जानकारी दी है।
चंद्रमा पर इंसानी काया से मिलती-जुलती छाया वाली नासा की यह तस्वीर इंटरनेट पर वीडियो साझा करने वाले वेबसाइट यू-ट्यूब पर वावफोरेल नामक उपभोक्ता ने पोस्ट की थी। इस वीडियो क्लिप को एक महीने में ही करीब 20 लाख लोगों ने देखा था।
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार, यह तस्वीर या तो अपोलो से ली गई होगी या 1971 में चंद्रमा अभियान पर गए 15 वैज्ञानिकों और 1972 में 17 वैज्ञानिकों के दल के द्वारा ली गई होगी। पिक्स11 के अनुसार नासा के एक वैज्ञानिक ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कैमरे की फिल्म पर पड़ा कोई धब्बा या आंख की पुतली जैसा कुछ हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह न भूलें कि यह डिजिटल कैमरे के आगमन से पहले का मामला है, जब कैमरे की फिल्म में अक्सर कुछ न कुछ गड़बड़ियां हो जाया करती थीं।"