विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2018

इस देश में परीक्षा में नकल को रोकने के लिए अपनाया नया तरीका

अल्जीरिया ने नकल से निपटने के लिए हाई स्कूल की परीक्षाओं के दौरान देश भर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इस देश में परीक्षा में नकल को रोकने के लिए अपनाया नया तरीका
अल्जीरिया ने नकल से निपटने के लिए हाई स्कूल की परीक्षाओं के दौरान देश भर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो 25 जून तक जारी रहेगा. 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट सेवा की मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों बंद कर दी गई हैं. किसी भी तरह से नकल को रोकने के लिए प्रत्येक हाईस्कूल डिप्लोमा परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले इंटरनेट बंद हो जाएगा.

इस कदम को 2016 में हुई व्यापक नकल के मद्देनजर उठाया गया. 2016 में परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र ऑनलाइन लीक हो गए थे. नतीजतन, अधिकारियों ने 2017 में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से सोशल मीडिया एक्सेस को रोकने के लिए कहा लेकिन बात नहीं बनी. शिक्षा मंत्री नौरीया बेंगाब्रिट ने अल्जीरियाई समाचार पत्र 'अन्नहर' को बताया कि 20-25 जून के दौरान देशभर में फेसबुक बंद रहेगा. 

'बीबीसी' ने कहा, इसके अतिरिक्त देश के 2,000 परीक्षा केंद्रों में इंटरनेट एक्सेस के साथ सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को छात्रों और स्कूल कर्मचारियोंदोनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर की भी व्यवस्था की गई है.

(इनपुट-IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com