यह ख़बर 04 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अफजल गुरु पर खर्च हुई रकम का कोई रिकॉर्ड नहीं

खास बातें

  • संसद हमलाकांड में मौत की सजा पाने वाले अफजल गुरु की सुरक्षा पर कितनी रकम खर्च हुई, इसका ब्यौरा तिहाड़ जेल के अधिकारियों के पास नहीं है।
New Delhi:

संसद पर हमले के दोषी और मौत की सजा पाने वाले अफजल गुरु की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कितनी रकम खर्च हुई, इसका ब्यौरा तिहाड़ जेल के अधिकारियों के पास नहीं है। सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मांगे गए एक प्रश्न के जवाब में जेल अधिकारियों ने यह सूचना दी है। अधिकारियों ने आवेदनकर्ता को बताया कि किसी भी कैदी के ऊपर खर्च होनेवाली इस तरह की राशि का ब्यौरा नहीं रखा जाता है। तिहाड़ जेल के जेल महानिदेशक कार्यालय के सार्वजनिक सूचना अधिकारी ने आवेदन के जवाब में कहा, किसी भी कैदी की सुरक्षा, सलामती और खाने-पीने के उपर खर्च होनेवाली राशि का ब्यौरा नहीं रखा गया है। गौरतलब है कि अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय नागरिक अधिकार परिषद (नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज) नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने यह आवेदन दाखिल किया था और पूछा था कि सरकार ने अफजल गुरु की सुरक्षा और उसके खाने-पीने पर अभी तक कितना पैसा खर्च किया है। दूसरी तरफ, एनजीओ के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इस जवाब को अविश्वसनीय बताया है और इसके खिलाफ जेल महानिदेशक कार्यालय की प्रथम अपीलीय प्राधिकरण के सामने अपील की है। इस अपील में कुमार ने दावा किया है कि उनकी जानकारी के मुताबिक, हर जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के खचरें का ब्यौरा रखा जाता है। अपने इस दावे की पुष्टि के लिए उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया है, जिनमें कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार, मुंबई हमलों के दोषी अजमल कसाब की सुरक्षा और खाने-पीने पर होने वाले खर्चे का ब्यौरा रख रही है। अपील में एनजीओ ने कहा, हमारी जानकारी के मुताबिक इस तरह के हाई-प्रोफाइल कैदी (अफजल गुरु) विशेष कक्ष में रखे जाते हैं और उसके ऊपर होने वाले हर तरह के खर्चे का ब्यौरा जेल अधिकारियों द्वारा रखा जाता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com