सड़कों पर एक्सीडेंट्स के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो शेयर हुआ है जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. भयानक एक्सीडेंट होने के बाद एक युवक सड़क से उठ कर ऐसे चल देता है, जैसे उसके साथ कुछ हुआ ही नहीं. बात यहीं खत्म नहीं होती वह सड़क पर खड़े होकर ही तरह-तरह की हरकतें करने लगता है, जैसे योगा प्रैक्टिस कर रहा हो या फिर कराटे करने की कोशिश कर रहा हो. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेटिजन्स भी इसे लेकर काफी कंफ्यूज्ड हैं, वे ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं जिसे पढ़कर हंसी छूट जाए.
एक्सीडेंट के बाद सड़क पर खड़े होकर अजीब हरकतें करने लगा युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहा होता है, तभी दूसरी दिशा से आ रही कार, बाइक को जोरदार टक्कर मारती है. टक्कर से बाइक सवार युवक छिटक कर बाइक से काफी दूर जा गिरता है. लेकिन ये क्या गिरते ही युवक अचानक से उठ पड़ता है और चलकर सड़क किनारे जाता है. सड़क किनारे वह अपने घुटने पर बैठ कर अजीबोगरीब हरकत करता है. इसक बाद खड़ा होकर, चलते हुए ऐसी हरकतें करता है जैसे वह किसी अलग दुनिया में पहुंच गया है.
What is he doing? ????
— Figen (@TheFigen) June 23, 2022
pic.twitter.com/NoLbZUOjRl
1.6 मिलियन व्यूज
वीडियो को Figen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 1.6 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद फनी कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अचानक बंद होने के बाद ब्रेन रीस्टार्ट हो रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है लड़के के एक्सीडेंट के बाद उसकी आत्मा निकल गई और कोई बुरी आत्मा उसके शरीर में घुस गई है, इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं