Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि देखते ही हम चौंक जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ एक तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा होता है. तेंदुआ फुर्ति से पेड़ पर चढ़ जाता है. हालांकि, बाघ भी चढ़ने की कोशिश करता है, मगर पहुंच नहीं पाता है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स चौंक रहे हैं.
देखें वीडियो
That is how leopard survives in a tiger dominated landscape😊
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 14, 2023
Tigers can easily climb trees,with their sharp and retractable claws providing a powerful grip to hold the tree trunk and climb up. But as they grow old their body weight prevents them to do so.
Stay slim to survive🙏 pic.twitter.com/uePgSwIJcj
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. वो पेड़ पर चढ़ भी गया है. शरीर भारी होने के कारण बाघ सफल नहीं हो पाता है. सोशल मीडिया पर यह बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से हैरान हो चुके हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सुशांत नंदा ने @susantananda3 ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं कई यूज़र्स ने इसे शेयर भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये जंगल का नियम है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बाघ और तेंदुए की बीच लड़ाई हुई तो बाघ ही जीतेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं