
हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की भी नीलामी होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में छूटा था बॉक्सर
हाफपैंट की लंबाई 19 इंच है और इसकी कमर की चौड़ाई 39 इंच है
इस पैंट पर हिटलर के नामाक्षर 'ए.एच.' भी दर्ज है
यह भी पढ़ें : एडोल्फ हिटलर का टेलीफोन 2,40,000 डॉलर से अधिक राशि में हुआ नीलाम
ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में छूटा था बॉक्सर
उसके ये बॉक्सर ऑस्ट्रिया के पार्कहोटल ग्राज होटल में रह गए थे. वहां हिटलर 1938 में ठहरा था. नोटरी वाले पत्र के जरिये बॉक्सर भेजने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वह पार्कहोटल ग्राज के पूर्व मालिक का पोता है. हिटलर इस होटल में अप्रैल 1938 को ठहरा था. हिटलर की आत्मकथा 'मेन केम्फ' की हस्ताक्षरित दुर्लभ प्रति को भी नीलामी के लिए रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें :नीलाम होगी हिटलर के जिक्र वाली आइंस्टीन की चिट्ठी, जानें क्या है इसमें खास....
VIDEO: प्राइम टाइम इंट्रो : भारतीय राजनीति में हिटलर!
13 सितंबर को शुरू होगी नीलामी
इसके अलावा हिटलर के नामाक्षर वाली सफेद कमीज और उसके ग्लोब की नीलामी भी की जाएगी. इस ऑनलाइन नीलामी की शुरुआत 13 सितंबर को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं