'ज़ोनकी' (Zonkey) शब्द आपने शायद पहली बार सुना होगा लेकिन आपकी जनरल नॉलेज के लिए बता दें कि हाल ही में जेबरा (Zebra) और गधे (Donkey) के होने वाले बच्चे का नाम 'ज़ोनकी' दिया गया है. जी हां केन्या (Kenya) के शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें ज़ोनकी की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई कि ये जेबरा और गधे का बच्चा है.
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) ने ज़ोनकी के जन्म की पूरी कहानी को अपने फेसबुक ऑफिसियल पेज से शेयर किया है. बता दें कि शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट जानवरों के खास रख रखाव और पुनर्वास के लिए काम करती है. ट्रस्ट ने बताया कि पिछले साल मई में, ज़ेबरा सावो ईस्ट नेशनल पार्क से बाहर निकलकर वहीं के स्थानीय महिला के पालतू जानवरों के झुंड में शामिल हो गया था. जब इस बात की खबर ट्रस्ट को मिली तब ट्रस्ट ने जेबरा को वापस पार्क में पुनर्वास के लिए खास देखरेख के संरक्षण में रख लिया.
ट्रस्ट ने बताया कि जब जेबरा को पार्क में लाया तो वह प्रेग्नेंट थी. और कुछ ही हफ्तों के बाद उसने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के समय ही वह थोड़ा अजीब सा दिख रहा था. लेकिन कुछ समय बाद ही सच्चाई हमारे सामने थी. जेबरा ने एक ज़ोनकी को जन्म दिया था. जो देखने में गधे की तरह था लेकिन पैरों पर धारियां जेबरा की तरह थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं