विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2016

अमेरिकी कंपनी ने 'एक्स्ट्रा स्मार्ट' फोन का डिजाइन किया तैयार, इससे चलेगी गोली

अमेरिकी कंपनी ने 'एक्स्ट्रा स्मार्ट' फोन का डिजाइन किया तैयार, इससे चलेगी गोली
सांकेतिक तस्वीर
ह्यूस्टन: अमेरिका की एक कंपनी ने स्मार्टफोन से मिलता-जुलता एक पिस्तौल डिजाइन किया है। लॉक रहने की स्थिति में उसका पता नहीं लगाया जा सकता कि यह स्मार्टफोन है या पिस्तौल।

छिपे हथियारों का निर्माण करने वाली विशेषज्ञ कंपनी ने बताया कि यह पिस्तौल प्वांइट 380 कैलिबर की फोल्डिंग पिस्तौल है जो इस साल के आखिर से 395 डॉलर की कीमत में उपलब्ध होगी।

पिस्तौल का डिजाइन तैयार करने वाली मिनेसोटा स्थित कंपनी आइडियल कंसील ने बताया कि स्मार्टफोन सब जगह हैं इसलिए आपकी नई पिस्तौल आज के माहौल में आसानी से खप जाएगी। अपनी लॉक स्थिति में इसका संभवत: पता भी नहीं चल सकेगा।

आईडियल कंसील के सीईओ किर्क कजेलबर्ग ने बताया कि प्रोटोटाइप का काम जून में होगा और अक्टूबर में इसे बनाए जाने की संभावना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, स्मार्टफोन, पिस्तौल, US Company, Smartphone, Gun