आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर बाघ, तेंदुआ या दूसरी जंगली जानवर के हमले की वीडियो देखने को मिल जाते हैं. एक बार फिर से पीलीभीत के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक ब्लू रंग की ट्रैक्टर पर कुछ किसान बैठे हुए हैं तभी अचानक से एक बाघ हमला कर देता है. लेकिन किसान लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और खुद की किसी भी तरह से जान बचाई. लेकिन इस हमले में तीन लोग जख्मी भी हो गए हैं.
इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इसके व्यूज 22 हजार पहुंच गई है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो को कई रिट्वीट और लाइक्स भी मिल चुके हैं.
पीलीभीत जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं साथ ही फॉरेस्ट ऑफिसर भी घटनास्थल पर पहुंचे.
#WATCH A tiger attacks farmers, who were on a tractor, at a village in the Pilibhit district. Three people were injured in the attack. (01.05.20) pic.twitter.com/YaPgm0YfVC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2020
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, एक था टाइगर.
Ek tha Tiger ????
— Shravani Reddy (@ShravaniRedE) May 1, 2020
"Tiger Zinda Hai"
— ???????????????????????????? ???????? (@BodmasCharlie) May 1, 2020
That's scary!
— Love..Peace..Oxygen (@MohammedAndali2) May 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं