
किटी पार्टी.. राधे मां थीम पर
यह राधे मां की तारीफ में है या फिर उनका मजाक उड़ाया गया है... यह तो कहना मुश्किल है लेकिन यह तस्वीर एक किटी पार्टी की है जो इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब धूम मचा रही है।
दहेज उत्पीड़न के मामलों से लेकर तमाम अन्य मामलों में फंसी राधे मां की मिनी स्कर्ट में तस्वीर सामने आने के बाद उनके खिलाफ अश्लीलता का केस दर्ज करवा दिया गया। फगवाड़ा के रहने वाले एक शख्स ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया। राधे मां के फेवर में रहे सुभाष घई और ऋषि कपूर विरोध में बोले। एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा जो कभी राधे मां की भक्त रही हैं, ने उन पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया में उन पर जोक्स बने और खूब चर्चाएं हुईं। यह जो तस्वीर खबर में दिख रही है, वह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक पत्रकार ने पोस्ट की। तस्वीर में सभी महिलाएं लाल कपड़ों में हैं और बड़ा सा टीका भी सबने लगाया हुआ है। हाथों में चूड़िया भी पहन लेने से सबमें राधे मां का 'टच' तो आ ही रहा है। जैसा कि आप देख रहे हैं, ड्रेस का 'पूरा' करता हुआ त्रिशूल भी कुछेक के पास है... ट्विटर पर इस तस्वीर को लेकर खूब चर्चा रही..
दहेज उत्पीड़न के मामलों से लेकर तमाम अन्य मामलों में फंसी राधे मां की मिनी स्कर्ट में तस्वीर सामने आने के बाद उनके खिलाफ अश्लीलता का केस दर्ज करवा दिया गया। फगवाड़ा के रहने वाले एक शख्स ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया। राधे मां के फेवर में रहे सुभाष घई और ऋषि कपूर विरोध में बोले। एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा जो कभी राधे मां की भक्त रही हैं, ने उन पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया में उन पर जोक्स बने और खूब चर्चाएं हुईं। यह जो तस्वीर खबर में दिख रही है, वह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के एक पत्रकार ने पोस्ट की। तस्वीर में सभी महिलाएं लाल कपड़ों में हैं और बड़ा सा टीका भी सबने लगाया हुआ है। हाथों में चूड़िया भी पहन लेने से सबमें राधे मां का 'टच' तो आ ही रहा है। जैसा कि आप देख रहे हैं, ड्रेस का 'पूरा' करता हुआ त्रिशूल भी कुछेक के पास है... ट्विटर पर इस तस्वीर को लेकर खूब चर्चा रही..
Latest trend "Radhe maa theme kitty party" @devinderraiji @greatairi @Harish8hs @MRandhawa72 @prabirchak @aapsur pic.twitter.com/X3OPWvQcDq
— Sukhvir Garcha (@sukhvirgarcha) August 25, 2015
@coolfunnytshirt RadheMaa themed kitty party. pic.twitter.com/QRmM0AYkjo
— Shrey Shah (@shreyshah5) August 25, 2015
@TheRahulMahajan @Atheist_Krishna radhe maa theme kitty party
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं