
Social Media Viral Video: चिड़ियाघर में हम सभी जंगली जानवर को देखने जाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं, जो जंगल सफारी का आनंद लेते हैं, वहीं हम से कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो पिंजड़े में बंद जानवरों को छेड़ते हैं. उन्हें परेशान करते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बनाते हैं और फिर शेयर कर देते हैं. हालांकि, कई बार मामला बिल्कुल खराब हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल के राजा को छेड़ रहा था. उसके दोस्त उस शख्स का वीडियो बना रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर आपका दिल दहल जाएगा.
देखें वायरल वीडियो
Don't worry, he don't bite pic.twitter.com/AYSJ4ERXFc
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 11, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स शेर को पिंजड़े के अंदर अपना हाथ देकर चिढ़ा रहा था. ऐसा करके वो खुद को बहादुर बताने की कोशिश कर रहा था, तभी जंगल के राजा ने शख्स का हाथ पकड़ लिया. हाथ पकड़ने के बाद शख्स छटपटाने लगा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने शख्स की क्लास लगा दी है.
कुछ लोग ऊंगलियां डिज़र्व नहीं करते हैं
Some people don't deserve fingers.
— Ginger Wildheart (@GingerWildheart) April 11, 2023
कितना बेवकूफ है!
— Vinny C (@vcecere79) April 11, 2023
ऊंगलियों को नाश्ता समझ गया शेर
Lion is mad
— ⭐️ฅ^•ﻌ•^ ฅ🌙 (@_RanoTan) April 11, 2023
Okay here's my fingers as a snack
चिड़ियाघर में जानवरों के साथ ऐसी पहली बार कोई घटना नहीं घटी है. इससे पहले भी कई बार लोगों ने ऐसी गंदी हरकतें की हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 50 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं