सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खतरनाक भेड़िया लड़की के मुंह को अपने जबड़े में घुसा लेता है. सिर्फ 2 सेकंड में ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों की आत्मा कांप जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से सदमे में हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Size of this wolf's mouth
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 19, 2023
“Muzzle grab" is a social behavior in wolves, used to confirm social relationships and assert dominance by the more confident individual
pic.twitter.com/9lDkj1Z1kF
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक खतरनाक भेड़िया एक लड़की के सिर को अपने मुंह में ले लेता है. 2 सेकंड का ये वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. भेड़िया भी लड़की के साथ खेल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये दोस्ती ही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को 12.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना खतरनाक वीडियो तो मैंने नहीं देखा है. वैसे दोनों की दोस्ती देखकर लग रहा है कि ये भेड़िया खेल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं