विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी, 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी मुलाकात

यहां एक 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है. गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल है.

95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की गर्लफ्रेंड से की शादी, 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी मुलाकात
प्यार को मिली मंजिल, 95 साल में पूरी हुई मुराद

ओम शांति ओम मूवी का एक डायलॉग था, 'अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है'. इसी को हकीकत में बदलने वाला ब्रिटेन का एक मामला सामने आया है. यहां एक 95 साल के बुजुर्ग ने 84 साल की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की है. गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी विलियम्स (Valerie Williams) और बुजुर्ग का नाम जूलियन मोयल (Julian Moyle) है.

एयरपोर्ट की लगेज बेल्ट पर पहुंचा अजीबोगरीब सामान, आंखें फाड़े देखते रह गए लोग

दोनों की मुलाकात 23 साल पहले एक चर्च में हुई थी, लेकिन तब वो प्रपोज नहीं कर पाए थे. इस साल फरवरी में उन्होंने प्रपोज किया और यूके के कार्डिफ में 19 मई (the couple got married on May 19) को उसी चर्च में शादी कर ली, जिस चर्च में उनकी मुलाकात हुई थी.

WATCH VIDEO: शादी के दौरान मांगे गए वचन, देने होंगे Facebook और Instagram के पासवर्ड

40 दोस्त और परिवार हुआ शादी में शामिल

वेल्स ऑनलाइन (Wales Online) के अनुसार, सेरेमनी कलवारी बैपटिस्ट चर्च (Calvary Baptists Church) में आयोजित की गई थी और लगभग 40 दोस्त और परिवार इसमें शामिल हुआ. इस बड़े दिन पर अपनी भावनाओं के बारे में बोलते हुए वैलेरी ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. ये अदभुत है और नए साल की तरह है.' कपल ने कहा कि, 'वे बस एक साथ रहना चाहते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया में मनाएंगे हनीमून

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस साल के अंत में जूलियन की मातृभूमि, ऑस्ट्रेलिया में अपना हनीमून मनाएंगे. इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि फाइनली शादी के बाद कैसा लग रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, उन्हें कोई अन्य शादियां याद नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि यह जानूस की तरह है, जिसके सिर के आगे एक चेहरा था और दूसरा सिर के पीछे था, ताकि वह भविष्य और अतीत में देख सके. यह एक नए साल की तरह है, है ना?

वेडिंग डे पर किया ओपेरा परफॉर्म

वैलेरी ने अपने पति को एक 'फाइन जेंटलमैन' के रूप में वर्णित किया, जबकि जूलियन ने अपनी पत्नी को 'सिम्पैटिको' के रूप में वर्णित किया. वेल्स ऑनलाइन के अनुसार, जूलियन 1954 में ऑस्ट्रेलिया से यूके चले गए थे और 1970 और 1982 के बीच वेल्श नेशनल ओपेरा में पहले सोलोइस्ट थे. अपने वेडिंग डे पर भी उन्होंने परफॉर्मेंस दिया.

देखें वीडियो- 'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com