विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2021

सुबह-सुबह ऑफिस पहुंचा कर्मचारी, तो दरवाजे पर दिखा एक विशालकाय मगरमच्छ, फिर हुआ कुछ ऐसा...

अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में यूएस पोस्टल सर्विस का एक कर्मचारी जब दफ्तर पहुंचा तो देखा कि गेट पर वॉचमैन के बजाय 7 फुट लंबा एक एलीगेटर (मगरमच्छ की एक प्रजाति) उसके स्वागत में बैठा है.

सुबह-सुबह ऑफिस पहुंचा कर्मचारी, तो दरवाजे पर दिखा एक विशालकाय मगरमच्छ, फिर हुआ कुछ ऐसा...
सुबह-सुबह ऑफिस पहुंचा कर्मचारी, तो दरवाजे पर दिखा एक विशालकाय मगरमच्छ

फर्ज कीजिए की आप सुबह-सुबह अपने दफ्तर पहुंचे और वहां दरवाजे पर आपका स्वागत करने के लिए एक विशालकाय मगरमच्छ (alligator) बैठा हो. सुनने में ये बात आपको भले ही अजीब व काल्पनिक लगे, लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में ऐसा ही कुछ हुआ. यहां यूएस पोस्टल सर्विस का एक कर्मचारी जब दफ्तर पहुंचा तो देखा कि गेट पर वॉचमैन के बजाय 7 फुट लंबा एक एलीगेटर (मगरमच्छ की एक प्रजाति) उसके स्वागत में बैठा है. आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों के इस बारे में सूचना दी गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मगरमच्छ आसपास की किसी वॉटर बॉडी से भटकर यहां आ गया होगा. गनीमत थी कि यूएस पोस्टल सर्विस के दफ्तर के दरवाजे बंद थे और मगरमच्छ दफ्तर के अंदर नहीं घुस पाया.

काफी देर की मशक्कत के बाद इस 7 फुट के मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया और वापस सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. इसके बाद ही पोस्टल सर्विस विभाग (post office) का काम फिर से चालू हो सका. इस बात की जानकारी हेर्नांडो काउंटी शेरिफ (Hernando County Sheriff's Office) के ऑफिशियल पेज पर साझा की गई. आश्चर्य में डालने वाली इस खबर को हजारों लोग पढ़ रहे हैं और साझा कर रहे हैं.

यूएस पोस्टल सर्विस के बारे में कहा जाता है कि दिन हो या रात, बारिश या बर्फबारी उसे कोई नहीं रोक सकता. आज भी यूएस पोस्टल सर्विस अमेरिका के हर छोटे बड़े शहर में वैसे ही काम कर रही है जैसे पहले किया करती थी.  लेकिन इस मगरमच्छ ने कुछ देर के लिए ही सही इस सेवा को रोक ही दिया.  कई लोग इस खबर को लेकर भी चटखारे लेते हुए लिख रहे हैं- "क्या इस एलिगेटर ने अपनी पार्सल पोस्ट कर दिया." मानों वह कुछ सामान पार्सल करने की इरादे से यहां पहुंचा हो. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com