विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2019

समुद्र किनारे देखा गया 7 फुट का अजीबोगरीब जीव, देखकर चकरा गए वैज्ञानिक

कैलिफोर्निया (California) के यूसी सांता बारबरा (UC Santa Barbara) के अमेरिकन रिविएरा (American Riviera) के किनारे एक ऐसा समुद्री जीव नजर आया जिसको देखकर सभी हैरान रह गए.

समुद्र किनारे देखा गया 7 फुट का अजीबोगरीब जीव, देखकर चकरा गए वैज्ञानिक
समुद्र किनारे देखा गया 7 फुट का अजीबोगरीब जानवर.

जानवरों की दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो मनुष्य को हैरान कर देती हैं. दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता, जिसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिक और रिसर्चर्स काम कर रहे हैं. कैलिफोर्निया (California) के यूसी सांता बारबरा (UC Santa Barbara) के अमेरिकन रिविएरा (American Riviera) के किनारे एक ऐसा समुद्री जीव नजर आया जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. वो दिखने में अजीबोगरीब नजर आ रहा था. इस अजीबोगरीब मछली 7 फुट लंबी थी और दिखने में अजीब नजर आ रही थी. 

लिव-इन पार्टनर ने शादी से किया इनकार, महिला ने उठाया ऐसा जानलेवा कदम कि बुरा फंस गया शख्स

ये मछली इंसान से भी बड़ी नजर आ रही थी. शोधकर्ता उस जगह पहुंचे. जहां उन्होंने पाया कि वो बिलकुल मछली की तरह लग रही थी. उन्होंने मछली की तस्वीरें क्लिक कीं और टिशू सैम्पल लिए. कई दिनों के परीक्षण के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि ये हुडविंकर सनफिश (Hoodwinker Sunfish) है. जो अत्यंत दुर्लभ समुद्री जानवर है. जिसकी खोज 2014 में की थी. 2 साल पहले वो न्यूजीलैंड में दिखाई दी थी. 

अभिनंदन वर्धमान की वापसी के वक्त जन्मा बच्चा, मां ने बेटे नाम रखा 'अभिनंदन' और बोली- 'इसे बहादुर सैनिक...'

 

 

इस मछली का नाम हुडविंकर इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें ज्यादातर समय छिपी रहने की असाधारण क्षमता है. BBC के मुताबिक, वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये मछली अपना घर छोड़कर जमीन पर कैसे आ गई. इसके लिए उसने 12 हजार मील की दूरी तय होगी. जो समुद्र किनारे मृत पाई गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com