विज्ञापन

इटली के मशहूर आर्टिस्ट की 500 साल पुरानी ग्रोसरी लिस्ट हुई वायरल, नाम के साथ बने हैं चित्र, डिटेलिंग देख घूम जाएगा दिमाग

किराने के सामान की ऐसी ही एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन ये आम किराने के सामान की लिस्ट से हट कर है. क्योंकि ये लिस्ट बहुत क्रिएटिव तरीके से तैयार की गई है. क्योंकि ये किसी आम आदमी की बनाई ग्रॉसरी लिस्ट नहीं है.

इटली के मशहूर आर्टिस्ट की 500 साल पुरानी ग्रोसरी लिस्ट हुई वायरल, नाम के साथ बने हैं चित्र, डिटेलिंग देख घूम जाएगा दिमाग
इटली के मशहूर आर्टिस्ट की 5 सौ साल पुरानी ग्रोसरी लिस्ट हुई वायरल

पहली तारीख आती नहीं है कि हर मिडिल क्लास फैमिली में एक काम याद से किया जाता है. ये काम है ग्रॉसरी लिस्ट यानी कि किराने के सामान की लिस्ट तैयार करना. इस लिस्ट में पूरा डिटेल मौजूद होता है कि घर में किसी सामान की जरूरत है और वो सामान कितनी मात्रा में लाना है. कोई प्रिटेंड तो कोई हैंड रिटन लिस्ट किराने की दुकान पर देकर आता है. फिर बल्क में पूरे महीने का सामान घर आ जाता है. किराने के सामान की ऐसी ही एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन ये आम किराने के सामान की लिस्ट से हट कर है. क्योंकि ये लिस्ट बहुत क्रिएटिव तरीके से तैयार की गई है. क्योंकि ये किसी आम आदमी की बनाई ग्रॉसरी लिस्ट नहीं है.

5 सौ साल पुरानी लिस्ट हुई वायरल

जो ग्रॉसरी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो इटली के फेमस आर्टिस्ट Michelangelo की बताई जा रही है. रेडिट पर एक यूजर ने ये लिस्ट शेयर की और लिखा कि ये Michelangelo की बनाई, सोलहवीं शताब्दी की ग्रोसरी लिस्ट है. जिस पर चीजों के नाम के साथ साथ तस्वीरें भी बनी हैं. रेडिट यूजर के मुताबिक वो आर्टिस्ट ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि उनका सर्वेंट पढ़ा लिखा नहीं था. शायद वो फोटो से मैच करके सामान लाया करता था. आप भी लिस्ट को गौर से देखेंगे तो जान जाएंगे कि हर चित्र बहुत डिटेलिंग के साथ बनाया गया है. इस लिस्ट पर 18 मार्च 1518 की डेट डली है.

Michelangelo's 16th century grocery list. He illustrated it because the servant was illiterate
byu/ineedtofiguremyshit ininterestingasfuck

म्यूजियम में रखी है लिस्ट

ये लिस्ट एक पीले रंग के कागज पर बनी दिख रही है. Atlas Obscura की साल 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक ये लिस्ट Casa Buonarroti म्यूजियम में रखी गई है. जो इटली के फ्लोरेंस में है. इस लिस्ट को देख एक यूजर ने लिखा कि ये अच्छा तरीका था अनपढ़ सर्वेंट के समझने के लिए. क्योंकि उसके साथ शॉपकीपर धोखा धड़ी नहीं कर सकता था. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाकई ये अच्छा स्टाइल है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: