
43 वर्षीय जेसिका एन्स्लो को लोग बेटी की बड़ी बहन समझते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
43 वर्षीय जेसिका एन्स्लो 7 बच्चों की मां हैं.
जेसिका 23 वर्षीय बेटी भी है जिनके साथ उनकी फोटो वायरल हो रही हैं.
19 साल की उम्र में जेसिका ने दिया था पहले बच्चे को जन्म.
अजीबो-गरीब तरह से आउट हुआ ये क्रिकेटर, अफ्रीकी कप्तान बोले- ''ये क्या बेहूदा मजाक है...''
43 वर्षीय जेसिका एन्स्लो अपनी 23 साल की बेटी एलिसा के साथ. ये फोटो उन्होंने बेटी के बर्थडे पर पोस्ट किया था.
ये फोटो काफी वायरल हुई थी. इस फोटो में जेसिका ने अपनी 1994 की फोटो पोस्ट की और अभी बेटी के साथ की फोटो पोस्ट की. जो काफी वायरल हुई थी.
Moscow में दिसंबर महीने में निकला सिर्फ 6 मिनट सूरज, लोगों का हुआ ऐसा हाल
19 साल की उम्र में हुआ था पहला बच्चा
thesun की खबर के मुताबिक, यूटाह की रहने वाली जेसिका ने 1994 में पहले बच्चे को जन्म दिया. उस वक्त वो 19 साल की थीं. 21 साल की उम्र में उन्होंने दूसरा बच्चा हुआ. फिर एक के बाद एक 2013 में 7वें बच्चे को जन्म दिया. लेकिन 43 साल की उम्र में भी वो बिलकुल 22 साल की लगती हैं. किसी को विश्वास नहीं होता कि उनके 7 बच्चे हैं.
SMOG से बचने के लिए CHINA ने निकाला तगड़ा जुगाड़, जो दिल्ली नहीं कर पाया वो कर दिखाया
जेसिका अपने पूरे परिवार के साथ. जहां वो अपने पति और 7 बच्चों के साथ खड़ी हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं काफी एक्टिव
सोशल मीडिया पर जेसिका काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर मूमेंट पर फोटो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटो के साथ अपनी स्टोरी शेयर की. जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. उन्होंने अपनी पहली प्रेगनेंसी की फोटो और अभी की फोटो शेयर की. लोगों ने उनकी इस फोटो को काफी पसंद किया. जिसके बाद उनके फॉलोअर्स बढ़ते चले गए. हालही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ फोटो पोस्ट की है. जिसमें विश्वास कर पाना मुश्किल हैं कि वाकई उनकी 22 साल की बेटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं